हिंदी
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना से उत्साहित गैर-सरकारी संगठन नवाचार संस्थान ने घोषणा की है कि वह एक वर्ष के भीतर भीलवाड़ा जिले को पूरी तरह बाल विवाह मुक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
भीलवाड़ा जल्द होगा बाल विवाह मुक्त
Bhilwara: भारत सरकार द्वारा शुरू की गई 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना से उत्साहित गैर-सरकारी संगठन नवाचार संस्थान ने घोषणा की है कि वह एक वर्ष के भीतर भीलवाड़ा जिले को पूरी तरह बाल विवाह मुक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम करेगा। संस्थान ने कहा कि वह इस मिशन के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ मजबूत तालमेल बनाकर जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई करेगा।
देशभर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर लॉन्च किए गए इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य सदियों पुराने इस अपराध को जड़ से समाप्त करना है।
अभियान के तहत नवाचार संस्थान ने एक लक्षित रणनीति तैयार की है जिसमें चार प्रमुख क्षेत्रों पर काम किया जाएगा
इन सभी को यह समझाया जा रहा है कि बाल विवाह न केवल सामाजिक अपराध है बल्कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत इसकी सहायता करने, सहयोग देने या शामिल होने पर सख्त सज़ा का प्रावधान है।
नवाचार संस्थान जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन नेटवर्क का हिस्सा है, जो देशभर में बाल अधिकारों की रक्षा के लिए काम करने वाला सबसे बड़ा नागरिक समाज गठबंधन है। नेटवर्क के 250 से अधिक सहयोगी संगठन देश के 451 जिलों में सक्रिय हैं और पिछले एक साल में ही एक लाख से अधिक बाल विवाह रुकवाए जा चुके हैं।
Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर में वाहन चोरों का आतंक, वाहन चोर पहुंचे राजकीय महाविद्यालय तक
अभियान के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर 27 नवंबर को नवाचार संस्थान ने भीलवाड़ा जिले में स्कूलों, ग्रामीण समुदायों और संस्थानों में बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। पूरे जिले में लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई। संस्थान ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से जिला प्रशासन और कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसी समन्वय का परिणाम है कि पिछले एक वर्ष में ही 256 बाल विवाह रोके गए हैं।
भीलवाड़ा में बाल विवाह खत्म करने की बड़ी पहल!
नवाचार संस्थान ने कहा कि वह साल भर के भीतर जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा।
स्कूल, धार्मिक स्थल, पंचायत और पेशेवर सेवा प्रदाताओं पर लक्षित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
पिछले 1 साल में 256… pic.twitter.com/m8PbQZXzfL— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 27, 2025
सरकार की इस 100 दिवसीय गहन कार्ययोजना को नवाचार संस्थान ने ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इससे बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई को नई गति मिलेगी। संस्थान का मानना है कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विज़न को साकार करने में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
संस्थान ने कहा, “समुदाय, जनप्रतिनिधि और सरकारी तंत्र जिस तरह एक साथ आए हैं, उससे हमें पूरा विश्वास है कि एक वर्ष के भीतर भीलवाड़ा को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सकेगा। अब इस अपराध को छिपने के लिए कहीं जगह नहीं बचेगी।”