

कुचामन सिटी में मंगलवार सुबह हुई व्यापारी रमेश रुलानिया की गोली मारकर हत्या के बाद शहर में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया। वहीं एडीजी क्राइम दिनेश एमएन कुचामन पहुंचे जिसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं।
व्यापारी रमेश रुलानिया की हत्या
Jaipur: राजस्थान के कुचामन सिटी में मंगलवार सुबह हुई व्यापारी रमेश रुलानिया की गोली मारकर हत्या के बाद शहर में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया। पुलिस-प्रशासन के साथ लंबी बातचीत के बाद बुधवार को मृतक परिवार से सहमति बनने पर धरना समाप्त हुआ, मगर गैंगस्टर विरोध और बुलडोजर कार्रवाई को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है।
फिर दहला राजस्थान: व्यापारी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दे डाली ये धमकी
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन पहुंचे और कहा कि व्यापारी रमेश रूलानिया हत्या मामले में पुलिस को बड़ी लीड मिली है। एजीटीएफ की टीम भी मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है। प्रकरण में कई संदिग्धों को डिटेन किया है, जिनसें पूछताछ जारी है। घटना में सहयोग करने वालों या जिन्हें जानकारी थी, उनको भी अरेस्ट किया जाएगा। साथ ही बदमाशों को हीरो मानकर फॉलो करने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। संभवत: एक-दो दिन में मामले का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नागौर को फिर से अपराध मुक्त करूंगा।
नोएडा की ब्लैक डिफेंडर बनी जानलेवा: पांच कारों और एक बाइक को मारी टक्कट, पढ़ें मौके की स्थिति
कुचामन में तीन दिन पहले हुए हत्याकांड प्रकरण में गुरुवार को जांच के लिए कुचामन पहुंचे एडीजी ने यहां मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस सोशल मीडिया की पोस्ट पर ध्यान नहीं देती है। सोशल मीडिया पर कोई कुछ भी लिख सकता है। पुलिस सबसे पहले मर्डर करने वाले आरोपियों को पकड़ेगी। पुलिस का टारगेट सिर्फ मर्डर करने वाले बदमाश है, जो फिलहाल गिरफ्त से दूर है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को आरोपियों को पकड़ने को लेकर बड़ी लीड मिली है।