राजस्थान की राजनीति में मचा तूफ़ान; विधायक के करीबी पर लगा ये आरोप, जानें क्यों महिला ने मांगी सुरक्षा

विधायक अशोक कोठारी की टीम के कार्यकर्ता सत्यनारायण गुग्गड पर एक महिला ने लज्जा भंग करने और गाली गलौच करने के गंभीर आरोप लगाते हुए एक परिवाद सिटी कोतवाली थाने में दिया है। थाना सूत्रों के अनुसार एक महिला ने सत्यनारायण के खिलाफ एक परिवाद पेश किया है जिसमें महिला ने सत्यनारायण के खिलाफ लज्जा भंग करने, गाली गलौच करने, इज्जत खराब करने, आए दिन बिना कारण परेशान करने जैसे आरोप लगाए है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 September 2025, 1:31 AM IST
google-preferred

Bhilwara: भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी की टीम के कार्यकर्ता सत्यनारायण गुग्गड पर एक महिला ने लज्जा भंग करने और गाली गलौच करने के गंभीर आरोप लगाते हुए एक परिवाद सिटी कोतवाली थाने में दिया है। थाना सूत्रों के अनुसार एक महिला ने सत्यनारायण के खिलाफ एक परिवाद पेश किया है जिसमें महिला ने सत्यनारायण के खिलाफ लज्जा भंग करने, गाली गलौच करने, इज्जत खराब करने, आए दिन बिना कारण परेशान करने जैसे आरोप लगाए है।

साथ ही महिला ने उसके पति के प्रतिष्ठान पर जाकर उसके पति के साथ भी गाली गलौच करने और इज्जत खराब करने के आरोप लगाए है। महिला ने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एक ओर तो विधायक खुद को साफ-सुथरी राजनीति का चेहरा बताते हैं, लेकिन उनकी टीम में ऐसे लोग शामिल हैं जिन पर खुलेआम महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। यह उनकी टीम चयन पर बड़े सवाल खड़े करता है,? क्या नैतिक रूप से विधायक को अपने ऐसे सहयोगियों से नाता नहीं तोड़ना चाहिए?

क्या जनता के विश्वास से खेलने वाले ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी या राजनीतिक रसूख के चलते मामला दबा दिया जाएगा?

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 24 September 2025, 1:31 AM IST