

सहकारिता मंत्री गौतम दक ने स्व. संदीप भारद्वाज के परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मृतक के परिजनों से मिले मंत्री गौतम दक
भीलवाड़ा: राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक 27 अप्रैल, रविवार को भीलवाड़ा पहुंचे और बापूनगर निवासी स्व. संदीप भारद्वाज के परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। मंत्री गौतम दक ने संदीप भारद्वाज के परिजनों को ढांढस बंधाया।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, संदीप भारद्वाज, हिंदू जागरण मंच जयपुर प्रांत के संगठन मंत्री एवं कोटा और चित्तौड़गढ़ के पूर्व प्रचारक मनोज भारद्वाज के छोटे भाई थे।
संदीप भारद्वाज हाल ही में एक दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड का शिकार हो गए थे। जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले एक साइको किलर के मकान से दो अर्धजली हालत में शव बरामद हुए थे, जिनमें से एक शव संदीप भारद्वाज का भी था।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हत्याकांड का आरोपी दीपक नायर है, जिसने अय्यप्पा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह की निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद, पुलिस ने बुधवार को आरोपी नायर को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं जांच के लिए जब गुरुवार को सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर आरोपी के बापूनगर में स्थित आवास पर पहुंचे तो वहां घर के अंदर से बदबू आ रही थी। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कमरे से दो शव बरामद हुए। शवों की पहचान प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बापूनगर के रहने वाले संदीप भारद्वाज(40 वर्ष) और मोनू टांक (45 वर्ष) के रूप में हुई।
संदीप भारद्वाज के निवास पर पहुंचे मंत्री गौतम दक के साथ इस दौरान, भीलवाड़ा शहर के विधायक अशोक कोठारी और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भी मौजूद रहे। उन्होंने भी परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की।
परिवार से मुलाकात के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिनमें पूर्व जिला महामंत्री बाबूलाल टांक, वरिष्ठ नेता संजय राठी, गजेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश सुथार, शम्भू वैष्णव, मनोज बुलानी, किशोर लखवानी, भगत सेन और पंकज आडवाणी सहित अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।