

भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने समग्र शिक्षा अभियान में भ्रष्टाचार के मामले में सहायक अभियंता और संविदाकर्मी कनिष्ठ अभियंता को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
समग्र शिक्षा अभियान
Bhilwara: भीलवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है जहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता राजकुमार मूंदड़ा और संविदाकर्मी कनिष्ठ अभियंता भारत भूषण को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों ने एक ठेकेदार से उसके बिल पास करने के बदले 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने इस अवैध मांग की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से की, जिसके बाद ACB की टीम ने योजना बनाकर दोनों आरोपियों को पकड़ने का ऑपरेशन किया।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस मामले की जांच में यह सामने आया है कि रिश्वतखोरी की यह घटना समग्र शिक्षा अभियान से संबंधित थी। इस कार्रवाई के बाद भीलवाड़ा प्रशासन और समग्र शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपडेट जारी है...