भीलवाड़ा CMHO कुम्भकर्णी नींद में? दिपावाली सिर पर, मिठाइयों में मिलावट का जलवा? अफसर बेख़बर!

त्योहारों के सीजन में बाजारों में मिठाइयों, नमकीनो सहित विभिन्न कई उत्पादों की मांग चरम पर है। लेकिन जिले का CMHO संजीव शर्मा व पूरा विभाग गहरी नींद में सोया हुआ नज़र आ रहा है? खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 October 2025, 12:29 AM IST
google-preferred

Bhilwara: दीपावली का त्यौहार नज़दीक है, बाजारों में मिठाइयों, नमकीनो सहित विभिन्न कई उत्पादों की मांग चरम पर है। लेकिन जिले का CMHO संजीव शर्मा व पूरा विभाग गहरी नींद में सोया हुआ नज़र आ रहा है? खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई, जबकि पिछले वर्षों में इसी समय पर मिलावटखोरी पर सख़्त छापेमारी की जाती थी।

सीएमएचओ फाइलों में उलझ

शहर में चर्चा है कि जहां बाजारों में मिलावट का खेल जारी है, वहीं विभाग के सीएमएचओ व विभाग के अधिकारी फाइलों में उलझे बैठे हैं। “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार” अभियान केवल नाम का रह गया है — जमीन पर न कोई टीम, दिखावे की सैंपलिंग, न कोई बड़ी कार्रवाई!

ऐसा कौनसा ग्रहण? कोई बड़ी कार्यवाही नहीं

चंद दिनों बाद दिवाली का पर्व हैं, पिछले इतने सालो से भीलवाड़ा शहर में ट्रावेल्स बस की मदद से नकली मावा आता था, लेकिन इस वर्ष 2025 में ऐसा कौनसा ग्रहण लगा की आज दिनांक तक सीएमएचओ ने कोई बड़ी कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया, केवल दिखाने के लिए छोटी-छोटी कार्यवाही कर वाहवाही लूटी जाती हैं। क्या विभाग दिपावाली के बाद जागेगा? या फिर मिलावटखोरों को खुली छूट मिली हुई है?

CMHO की चुप्पी पर शहरवासी भी हैरान

त्यौहार की रौनक के बीच मिलावट का ज़हर, और विभागीय ‘कुम्भकर्णी नींद’ का असर साफ़ दिख रहा है।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 10 October 2025, 12:29 AM IST