महराजगंज में रक्षाबंधन पर बाजारों में उमड़ी भीड़, राखी और मिठाईयों की जमकर खरीददारी
रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने भाई-बहनों से मिलने और राखी बांधने के लिए सफर पर हैं। कोल्हुई कस्बे में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बसों में जगह पाना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि लोग अपने परिवारों के साथ इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए लंबी दूरी तय कर रहे हैं। स्थानीय परिवहन सेवाओं ने अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था की है, फिर भी भीड़ का दबाव बना हुआ है। मिठाई की दुकानों पर भी खूब चहल-पहल है। रसगुल्ला, गुलाब जामुन, और लड्डू जैसी मिठाइयों के साथ-साथ विशेष गिफ्ट पैकेज की मांग बढ़ी है।