भीलवाड़ा CMHO कुम्भकर्णी नींद में? दिपावाली सिर पर, मिठाइयों में मिलावट का जलवा? अफसर बेख़बर!
त्योहारों के सीजन में बाजारों में मिठाइयों, नमकीनो सहित विभिन्न कई उत्पादों की मांग चरम पर है। लेकिन जिले का CMHO संजीव शर्मा व पूरा विभाग गहरी नींद में सोया हुआ नज़र आ रहा है? खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई।