लोकायुक्त के सामने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा सीएमएचओ, जानें आगे क्या हुआ

मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को आगर मालवा जिले में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को कथित तौर पर एक डॉक्टर से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 June 2023, 3:38 PM IST
google-preferred

उज्जैन: मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को आगर मालवा जिले में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को कथित तौर पर एक डॉक्टर से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

लोकायुक्त पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुनील तालान ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि आगर मालवा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) आर सी कुरील ने एक संविदा बाल विशेषज्ञ से अपने विस्तार प्रस्ताव पर कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं करने के लिए 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की।

उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एक जाल बिछाया गया और कुरील को शिकायतकर्ता से उनके आधिकारिक आवास पर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि सीएमएचओ के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की आगे की जांच की जा रही है।

Published :