कफ सिरप बना मासूमों की जान का दुश्मन: छिंदवाड़ा, भरतपुर और सीकर में मासूमों की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क

मध्यप्रदेश और राजस्थान के तीन जिलों में कफ सिरप से 12 बच्चों की मौत से देशभर में चिंता की लहर दौड़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों को खांसी की दवाएं देने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने सभी अस्पतालों को GMP प्रमाणित दवाएं ही इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 October 2025, 7:24 PM IST
google-preferred

Rajasthan/Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और राजस्थान के भरतपुर व सीकर में हाल ही में बच्चों की मौत की एक चौंकाने वाली श्रृंखला सामने आई है। किडनी फेलियर से 12 मासूमों की जान चली गई और प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया गया कि इसकी वजह बाजार में मिलने वाला कफ सिरप हो सकता है। इस खबर ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की सख्त एडवाइजरी जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक व्यापक एडवाइजरी जारी की है। इसमें राज्यों को हिदायत दी गई है कि बच्चों को खांसी-जुकाम की दवाएं बहुत सोच-समझकर दी जाएं, खासकर 5 साल से छोटे बच्चों के लिए। 2 साल से छोटे बच्चों को खांसी की दवा बिल्कुल न दी जाए। 5 साल से ऊपर के बच्चों को भी दवा केवल तभी दी जाए जब डॉक्टर द्वारा जांच के बाद आवश्यक समझा जाए। और वह भी सीमित मात्रा और समय के लिए।

Cough Syrup

कफ सिरप बना मासूमों की जान का दुश्मन

कफ सिरप से जुड़ी मौतें

विशेषज्ञों का मानना है कि कई बार कफ सिरप में ऐसे तत्व होते हैं जो बच्चों की किडनी पर गंभीर असर डाल सकते हैं। खासकर तब, जब दवा निम्न गुणवत्ता की हो या उसके निर्माण में फार्मास्युटिकल-ग्रेड एक्सीपिएंट्स का प्रयोग न हुआ हो। ऐसी घटनाएं पहले भी कई देशों में सामने आ चुकी हैं।

छिंदवाड़ा में किडनी फेलियर से 6 बच्चों की मौत, कफ सिरप से मौत की आशंका, जांच तेज

केवल GMP मान्यता प्राप्त दवाएं ही दें

मंत्रालय ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों को केवल Good Manufacturing Practices (GMP) के तहत बनी दवाएं ही खरीदनी और वितरित करनी होंगी। सभी PHC, CHC, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों को एडवाइजरी पहुंचाना अनिवार्य किया गया है।

क्या घरेलू इलाज हैं बेहतर विकल्प?

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि बच्चों में हल्की खांसी या जुकाम के मामलों में प्राथमिक रूप से घरेलू और गैर-दवाई वाले उपाय किए जाएं। जैसे कि पर्याप्त तरल पदार्थ देना, भरपूर आराम कराना और हल्की गर्म भाप या गुनगुने पानी से गरारे कराना। इन उपायों से कई बार दवा देने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।

कफ सिरप मामले में कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू, कंपनी के मालिक फरार

राजस्थान में जांच रिपोर्ट

राजस्थान सरकार की जांच में सीकर, भरतपुर और झुंझुनू से सैंपल लिए गए और दवा को “स्टैंडर्ड क्वालिटी” की बताया गया। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी पुष्टि की कि जांच में कंपनी को क्लीन चिट दी गई है। फिर भी, विशेषज्ञ इस बात को लेकर सतर्क हैं कि कहीं जांच प्रक्रिया में कोई चूक न हुई हो, क्योंकि मृतकों की संख्या और उनका लक्षण एक ही प्रकार का होना चिंता का विषय है।

Location : 
  • Rajasthan/Madhya Pradesh

Published : 
  • 3 October 2025, 7:24 PM IST