हिंदी
आगामी खिचड़ी मेले के सफल, सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। इसी क्रम में सोमवार 12 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन गोरखपुर में उच्चस्तरीय ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। पढिए पूरी खबर
खिचड़ी मेले को लेकर पुलिस अलर्ट
गोरखपुर: आगामी खिचड़ी मेले के सफल, सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। इसी क्रम में सोमवार 12 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन गोरखपुर में उच्चस्तरीय ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। ब्रीफिंग में मण्डलायुक्त गोरखपुर, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज गोरखपुर, जिलाधिकारी गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने संयुक्त रूप से मेले की ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
क्या है पूरी खबर?
अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खिचड़ी मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा महापर्व है, ऐसे में सुरक्षा, सुगमता और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के साथ शालीन, संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असहज स्थिति उत्पन्न न हो।
पुलिसकर्मियों के माध्यम से लगातार निगरानी
ब्रीफिंग के दौरान भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा, खोया-पाया केंद्रों की सक्रियता, आपातकालीन सेवाओं की तत्परता और संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि मेला क्षेत्र में ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे और सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मियों के माध्यम से लगातार निगरानी की जाएगी।
निर्णय लेना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ निभाए। श्रद्धालुओं को सही दिशा-निर्देश देना, भीड़ में फंसे लोगों की मदद करना और त्वरित निर्णय लेना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।
आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश
मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने आपसी समन्वय को मजबूत रखने, प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि मेले के दौरान अफवाहों पर सख्त नजर रखी जाए और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को प्रभावी बनाया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा, पुलिस अधीक्षक अपराध सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। ब्रीफिंग के बाद पुलिस बल में उत्साह और जिम्मेदारी का स्पष्ट संदेश देखने को मिला, जिससे यह संकेत मिलता है कि गोरखपुर पुलिस खिचड़ी मेले को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।