जयपुर के रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत

जयपुर के रिंग रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में दो परिवारों के सात लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में कार सवार सभी लोग मौके पर ही मौत के शिकार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 14 September 2025, 5:39 PM IST
google-preferred

Jaipur: जयपुर के रिंग रोड पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो परिवारों के सात लोगों की जान चली गई। हादसे की वजह जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

हादसे में दो बच्चों की भी मौत

जानकारी के अनुसार, जयपुर (राजस्थान) के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को रिंग रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर करीब 16 फीट नीचे स्थित अंडरपास में गिर गई, जिसमें दो परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक 14 महीने का बच्चा और तीन साल का बच्चा भी शामिल थे।

Raebareli News: डलमऊ कटघर मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों का कहर, मुश्किल में पड़ी ग्रामीणों की जिंदगी

हरिद्वार से लौट रहे थे दोनों परिवार

बताया जा रहा है कि मृतकों का परिवार हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था। जानकारी के अनुसार, कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवार सभी लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे।

पुलिस को दी गई सूचना

मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय, जब कुछ लोगों ने पानी में डूबी हुई कार को देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। बाद में सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया गया।

Uttarakhand: हरियाणा पुलिस के दरोगा पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने देहरादून में खुद को मारी गोली

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस हादसे का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और एक ही परिवार के कई सदस्यों की दर्दनाक मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।जयपुर से हरिद्वार की सड़क मार्ग से दूरी लगभग 500 किलोमीटर है, जिसे तय करने में 8 से 9 घंटे का समय लगता है।

Crime: साइबर फ्रॉड करने वाले यूनियन बैंक आफ इंडिया के मैनेजर सहित गिरोह के 4 गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

Location :