

रायबरेली के डलमऊ कटघर मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों का कहर बढ़ने से ग्रामीणों की जिंदगी कठिन हो गई है। ट्रकों के चलते सड़क की हालत बदहाल हो चुकी है और प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन करने के बावजूद ट्रक चालक अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
डलमऊ कटघर मार्ग बदहाल
Raebareli: रायबरेली जनपद के डलमऊ कटघर मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब यहां से गुजरना ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो गया है। पहले यह सड़क ठीक-ठाक थी और आवागमन सुचारू रूप से चल रहा था, लेकिन ओवरलोड ट्रकों और डंपरों के बढ़ते दबाव ने इसे पूरी तरह से खस्ताहाल बना दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले साल इस सड़क का निर्माण अच्छे तरीके से किया गया था, लेकिन अब ओवरलोड ट्रक और डंपर इस सड़क से गुजरने लगे हैं, जिससे सड़क की स्थिति बदतर हो गई है। सड़क पर गहरे गड्ढे और मिट्टी के ढेर लग गए हैं और आवागमन में बेहद दिक्कतें आ रही हैं। खासतौर पर रात के समय ओवरलोड ट्रक यहां फर्राटा भरते हैं, जो सड़क को और ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं।
Dehradun: डाकपत्थर बैराज से यमुना नदी में कूदा युवक, तलाश जारी
ग्रामीणों ने इस समस्या का समाधान खोजने के लिए प्रशासन से कई बार शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी की पहल पर इस मार्ग पर रूट डायवर्जन किया गया था, ताकि भारी वाहन इस मार्ग से न गुजरें। अब भारी वाहन डलमऊ मार्ग से लालगंज मार्ग की ओर भेजे गए हैं। हालांकि, रूट डायवर्जन के बावजूद ओवरलोड ट्रक और डंपर रात के समय इस मार्ग से गुजरने से बाज नहीं आ रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ इस समस्या से गांववाले परेशान हैं और उन्होंने इसके विरोध में प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि इस मार्ग से भारी वाहनों के गुजरने से न सिर्फ सड़क की स्थिति बिगड़ी है, बल्कि इस कारण हवा में धूल और मिट्टी भी उड़ रही है, जिससे उनके घरों में गंदगी बढ़ रही है। इसके कारण कई लोग बीमार भी हो गए हैं। अब देखना होगा कि क्या प्रशासन इस पर ठोस कार्रवाई करता है या ट्रक चालक अपनी मनमानी करते रहेंगे।
Raebareli News: चावल के दाने पर खुद की तस्वीर देख हैरान रह गए राहुल गांधी, कलाकार की जमकर की तारीफ
ग्रामीणों ने प्रशासन से यह मांग की है कि रूट डायवर्जन के बाद भी अगर ओवरलोड वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, सड़क के मरम्मत और रखरखाव की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि उनकी परेशानी का समाधान हो सके।