Gorakhpur News: हिंदी दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन, भाषा प्रेम और राष्ट्रीयता का मना जश्न

गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर एक शानदार आयोजन हुआ। कार्यक्रम में हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया और इसके राष्ट्र की एकता में योगदान को रेखांकित किया गया। छात्रों ने अपनी कविताओं के माध्यम से हिंदी के योगदान और इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

Gorakhpur: गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज, हरनही महुराव में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन हुआ। महाविद्यालय परिसर में देशभक्ति और हिंदी प्रेम का उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. के.पी. चौरसिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, "हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, इसका सम्मान राष्ट्र का सम्मान है। हमें अपने दैनिक जीवन में हिंदी का प्रयोग बढ़ाना चाहिए। हिंदी हमारी पहचान और गौरव है।"

हिंदी भाषा के महत्व पर डाला प्रकाश

डॉ. इन्द्रजीत सिंह लीडर और नारायण त्रिपाठी ने भी हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। बीए थर्ड ईयर की छात्रा शिवांगी त्रिपाठी ने अपनी कविता के माध्यम से हिंदी की महत्ता और राष्ट्रीय एकता में इसके योगदान को रेखांकित किया, "भाषा हिंदी है भारत की आशा, जिसने पूरे देश को जोड़ रखा। वह मजबूत धागा है, भारत की शान, हिंदी भाषा का महान योगदान।"

हिंदी को बढ़ावा देने की अपील

इस आयोजन में छात्र अभिषेक कुमार ने भी हिंदी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हिंदी दुनिया की तीसरी सबसे प्रचलित भाषा है। यह भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा दें ताकि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और समृद्धि बरकरार रहे।

Western UP Mini Pakistan: ‘पश्चिमी यूपी मिनि पाकिस्तान’, Swami Rambhadracharya के बयान पर बढ़ा बवाल, जानिये ये बड़ा अपडेट

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापक पुष्पा मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार नायक, प्राध्यापक शैलेंद्र कुमार, अभिमन्यु, राजन, नसीम बानो, एकता सिंह, सौम्या मौर्य, बबीता मौर्य और प्रतिभा दूबे सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस आयोजन ने हिंदी के महत्व को उजागर करते हुए यह संदेश दिया कि हिंदी मात्र भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आत्मा है। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति और भाषा प्रेम की गूंज रही, जिसने छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीय भावना को और प्रज्वलित किया।

गुजरात के भरूच में संघवी ऑर्गेनिक्स फैक्ट्री में हादसा, भीषण आग से मची अफरा-तफरी, राहत कार्य जारी

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 14 September 2025, 4:59 PM IST