राजस्थान में भीषण हादसा: स्लीपर बस में लगी आग, दो की मौत, कई झुलसे

राजस्थान के मनोहरपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्लीपर बस में आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से हुआ।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 October 2025, 11:52 AM IST
google-preferred

Jaipur: राजस्थान में आज मंगलवार, 28 अक्टूबर की सुबह एक बड़ा और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के मनोहरपुर के पास एक स्लीपर बस में अचानक आग लग गई, जिसमें दो मजदूरों की जान चली गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

चीख सुनकर दौड़े लोग

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूरों से भरी एक प्राइवेट स्लीपर बस यूपी के बरेली से राजस्थान के मनोहरपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर जा रही थी। रास्ते में बस का संपर्क 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से हो गया, जिससे करंट दौड़ने लगा और बस में आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े।

यह भी पढ़ें- Encounter in UP: मैनपुरी मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, दूसरे कुख्यात ने पुलिस को इस तरह दिया चकमा, हथियारों का जखीरा बरामद

तीन मजदूरों के मौत की पुष्टि

स्थानीय प्रशासन और पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल भेजा। जहां से गंभीर रूप से झुलसे पांच मजदूरों को तुरंत जयपुर रेफर किया गया। दमकल विभाग ने भी समय रहते आग पर काबू पाया। हादसे में दो मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

बरेली के रहने वाले थे मजदूर

शाहपुरा थाना अधिकारी हेमराज ने कहा कि यह हादसा 11 हजार वोल्ट के तार टूटने के कारण हुआ। सभी मजदूर बरेली के रहने वाले थे और यहां एक ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए आए थे।

यह भी पढ़ें- Big News: गोरखपुर में तीन वर्षीय मासूम ने क्यों तोड़ा दम, कौन है असली गुनहगार, जानिए पूरा मामला

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह हादसा राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में बढ़ते सुरक्षा मुद्दों को उजागर करता है, जहां उच्च वोल्टेज़ की बिजली लाइनों से संबंधित खतरे आम हो चुके हैं।

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 28 October 2025, 11:52 AM IST