Ajmer Fire: अजमेर में लगी भीषण आग लगने से हड़कंप, जलकर हुआ राख

अजमेर से भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यहां बिजयनगर-ब्यावर मार्ग पर केकड़ी रोड पर महेश टेक्सटाइल के रूई गोदाम में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 19 June 2025, 1:09 PM IST
google-preferred

अजमेर:  राजस्थान के अजमेर से भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यहां बिजयनगर-ब्यावर मार्ग पर केकड़ी रोड पर महेश टेक्सटाइल के रूई गोदाम में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। तेज लपटें व घना धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

लपटें उठती देख प्रशासन व दमकल विभाग को सूचना

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 12 बजे गोदाम से लपटें उठती देख प्रशासन व दमकल विभाग को सूचना दी गई। बिजयनगर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके बाद तुरंत दमकल को बुलाया गया।

तीन से चार दमकलों को कई घंटों तक कड़ी मशक्कत

जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए तीन से चार दमकलों को कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद की। समाजसेवी भगवान सिंह सोलंकी, सियाराम, गजेंद्र कुमार, त्रिलोक चंद सहित कई लोग मौके पर राहत कार्य में जुटे रहे। जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति काट दी।

लाखों रुपए के नुकसान की आशंका..

मिली जानकारी के मुताबिक, आग में गोदाम में रखी रूई की सैकड़ों गांठें जलकर राख हो गईं। प्रारंभिक तौर पर लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और प्रशासन आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहा है। इस घटना को लेकर व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में चिंता का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों की आग बुझाने में तत्परता के कारण बड़ा हादसा टल गया।

नोएडा पुलिस को चुनौती: एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर 22 दिन तक बंधे रहे, छूटने के लिए दिए एक करोड़ रुपये

प्रयागराज में आयुष्मान कार्ड घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, एसटीएफ ने किया भंडाफोड़, जानने पूरा मामला

 

 

Location : 

Published :