

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुल 42 मिनट में खत्म हो गई है। राहुल गांधी ने इस प्रेस वार्ता में कई बड़े खुलासे किए है। उन्होंने इलेक्शन कमीशन, सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस की Highlights
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
New Delhi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार केंद्र बिंदु बना है बिहार विधानसभा चुनाव और उससे जुड़ा उनका एक रहस्यमय बयान “मैं जल्द ही एक हाइड्रोजन बम फोड़ने वाला हूं।” यह बयान उन्होंने पिछले सप्ताह अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया था। तब से लेकर आज, जब उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है, पूरे देश की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' से क्या बड़ा राजनीतिक विस्फोट होने वाला है।
राहुल गांधी इन दिनों बिहार चुनाव को लेकर बेहद सक्रिय हैं। लगातार रैलियां, सोशल मीडिया पर बयान और केंद्र सरकार के खिलाफ तीखे हमले उनकी रणनीति का हिस्सा बन गए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने चुनाव आयोग पर भी खुलेआम गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बिहार में भाजपा सरकार और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। वोटिंग मशीनों में हेराफेरी हो रही है और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम पर है।
राहुल गांधी बार-बार ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठा रहे हैं। उनका दावा है कि बिहार के कुछ इलाकों में कांग्रेस और गठबंधन के प्रत्याशियों को जानबूझकर हरवाया गया। कई जगहों पर वोटों की गिनती में अनियमितता पाई गई और विरोध दर्ज कराने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। एक सभा में उन्होंने कहा कि ये चुनाव नहीं, साजिश थी। जनता ने जिसे चुना, उसे नहीं जितने दिया गया। हम चुप नहीं बैठेंगे।
LIVE: जनता के सामने होगा बड़ा पर्दाफाश, सामने आएंगे ठोस सबूत, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा#RahulGandhi #PressConference #Congress #ElectionCommission #BiharElections2025 @RahulGandhi @IYC @INCIndia @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/bPDfY4wFAs
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 18, 2025