शिवपाल यादव का बीजेपी पर हमला, बरेली हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मैनपुरी में बीजेपी और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बरेली हिंसा को लेकर अपनी चिंता जताते हुए प्रदेश की बदहाल स्थिति पर सवाल उठाए।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 September 2025, 3:40 PM IST
google-preferred

Mainpuri: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आज मैनपुरी का दौरा किया, जहां उन्होंने करहल स्थित एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रदेश की सत्ताधारी सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे। शिवपाल यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार का ध्यान भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर नहीं है, बल्कि वह सिर्फ प्रदेश में अमन चैन खत्म करने में लगी हुई है।

बरेली हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया

इस दौरान, बरेली में हुई हिंसा को लेकर भी शिवपाल यादव ने अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा, "प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यान इन गंभीर समस्याओं से नहीं है, केवल प्रदेश में अमन चैन खत्म करने पर है।" बरेली की हिंसा को लेकर उन्होंने कहा, "ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी गई, न प्रदेश में और न ही देश में।" उनका मानना था कि प्रदेश की स्थिति बेहद खराब है और सरकार को जनता की वास्तविक समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, न कि राजनीतिक विवादों में उलझना चाहिए।

शिवपाल यादव

मुख्यमंत्री की भाषा पर सवाल

शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री के कठोर शब्दों और विवादित बयानों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैंने कई प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देखे हैं, लेकिन इस तरीके की भाषा का प्रयोग कभी नहीं हुआ। यह राजनीति का स्तर गिरा रहा है।" उनका आरोप था कि सरकार संवेदनशील मुद्दों को हल करने की बजाय नफरत और बंटवारे की राजनीति कर रही है।

प्रदेश और देश की स्थिति पर चिंता

शिवपाल यादव ने प्रदेश की राजनीति की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रदेश के हालात अच्छे नहीं हैं। उन्होंने प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर हमला किया। "प्रदेश में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। वहीं बेरोजगारी ने युवाओं का भविष्य अंधेरे में डाल दिया है," उन्होंने कहा।

पार्टी से निकलीं पूजा पाल पर शिवपाल यादव का हमला, कहा-‘अब न जीतेंगी चुनाव, न मिलेगी पहचान’

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के रिश्ते

शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के रिश्तों पर भी बात की। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनका और पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाजवादी विचारधारा को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, "सभी लोकतांत्रिक दलों को एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए।" शिवपाल यादव का कहना था कि यह समय राजनीति में गुटबाजी और छोटे-छोटे विवादों से बाहर निकलकर जनहित के मुद्दों पर काम करने का है।

बीजेपी पर तीखा हमला जारी

शिवपाल यादव ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला और कहा, "बीजेपी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है, जबकि उसे प्रदेश की वास्तविक समस्याओं का समाधान करने की जरूरत है।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान सरकार को ध्यान भटकाने की बजाय नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत

शिवपाल यादव ने बरेली हिंसा की घटनाओं पर भी चिंता जताते हुए कहा कि हिंसा और अराजकता को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी सजा तय की जाए जो समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे घटनाओं से प्रदेश की सुरक्षा और शांति पर बुरा असर पड़ता है, और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 29 September 2025, 3:40 PM IST