प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा: समृद्धि की नई दिशा में नया कदम, इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के भावनगर में अपने दौरे की शुरुआत करेंगे, जहां वे 34,200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र में नई नीतियों की घोषणा और कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 20 September 2025, 7:48 AM IST
google-preferred

Bhavnagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे, जहां वह कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उनका गुजरात दौरा आज सुबह भावनगर से शुरू होगा। जहां वह 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

भावनगर में पीएम मोदी का आगमन

प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा सुबह 10:30 बजे भावनगर में एक विशाल जनसभा के साथ शुरू होगा। इस मौके पर वे समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसके तहत समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र के विकास के लिए नई नीतियों की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, इसके साथ ही वे दोपहर 1:30 बजे समीक्षा बैठक भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान लोथल में बन रहे नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) की प्रगति का जायजा भी लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा

नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स

यह कॉम्प्लेक्स 375 एकड़ में फैला हुआ है और लगभग 4,500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। यहां पर दुनिया का सबसे ऊंचा लाइटहाउस म्यूजियम (77 मीटर), 14 गैलरी, तटीय राज्यों का पवेलियन, चार थीम पार्क और एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट होगा। इसके अलावा, 100 कमरों वाला टेंट सिटी, रिसॉर्ट, ई-कार सुविधा और 500 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा भी होगी। यह परियोजना समुद्री पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक साबित होगी।

PM Modi Birthday: जानें कितनी है पीएम नरेंद्र मोदी की सैलरी? सुनकर चौंक जाएंगे आप

समुद्री विकास के लिए नई पहल

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की समुद्री परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें मुंबई अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल, कोलकाता पोर्ट पर नए कंटेनर टर्मिनल, पारादीप पोर्ट पर कार्गो हैंडलिंग सिस्टम, और कांडला के दीनदयाल पोर्ट में टुना टेकड़ा मल्टी-कार्गो टर्मिनल के विकास शामिल हैं। इसके अलावा, एन्नोर, चेन्नई और कार निकोबार में भी कई नई सुविधाओं का शुभारंभ होगा, जो समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र में नई गति लाएंगी।

गुजरात में ऊर्जा और सौर योजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में 26,354 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें ऊर्जा, स्वास्थ्य, राजमार्ग और शहरी परिवहन से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। ऊर्जा क्षेत्र में विशेष रूप से एचपीएलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनल, गुजरात आईओसीएल रिफाइनरी में नए प्रोजेक्ट और पीएम-कुसुम योजना के तहत 475 मेगावाट सोलर फीडर का उद्घाटन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बड़ी बैठक, जानिए किन 5 बड़े मुद्दों पर हुई बात

समुद्री नीति और निवेश की नई दिशा

समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नई नीति की भी घोषणा करेंगे, जो समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए बनाई गई है। इस नीति के तहत सरकार और निजी कंपनियों के बीच कई समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर होंगे, जिससे इस क्षेत्र में नए निवेश और रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

Location :