सपा प्रमुख ने उठाए यूपी सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल, गृह मंत्री को भेजा पत्र, पूजा पाल से जुड़ा पूरा मामला

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूजा पाल की सुरक्षा को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें मरवाएगी और सपा को फंसाया जाएगा। दूसरी ओर पूजा पाल ने सोशल मीडिया पर अपनी हत्या की आशंका जताते हुए अखिलेश को जिम्मेदार ठहराया था। यह विवाद उत्तर प्रदेश की सियासत में नया तूफान बनकर उभरा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 24 August 2025, 4:20 PM IST
google-preferred

Lucknow: लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सपा विधायक पूजा पाल को कुछ हुआ तो साजिश भाजपा की होगी, लेकिन दोष सपा पर डाला जाएगा। यह बयान उस समय आया है जब पूजा पाल ने खुद सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव और सपा को अपनी संभावित हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इस पूरे घटनाक्रम ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।

पूजा पाल पर मंडरा रहा खतरा या सियासी शोर?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि कोई सीएम से मिल रहा हो और उसे जान का खतरा हो। भाजपा वाले पूजा पाल को मार देंगे, और जेल हम लोगों को भेजा जाएगा। इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अखिलेश ने यूपी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब उन्हें इस सरकार पर भरोसा नहीं रहा। उन्होंने दावा किया कि जब तक पूजा पाल सपा में थीं, उन्हें कभी जान का खतरा नहीं हुआ। लेकिन अब, जब वे भाजपा के करीब दिखाई दे रही हैं, तो सुरक्षा का सवाल खड़ा किया जा रहा है।

गृह मंत्री को भेजा पत्र

समाजवादी पार्टी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भेजा गया है, जिसमें पूजा पाल की सुरक्षा को लेकर जांच की मांग की गई है। अखिलेश ने कहा कि यह जरूरी है कि पूजा पाल को किससे खतरा है, इसकी निष्पक्ष जांच हो। भाजपा पर सवाल उठते हैं, क्योंकि जब से वह उनकी तरफ झुकी हैं, तब से यह मुद्दा सामने आया है। सपा का आरोप है कि भाजपा अब जानबूझकर ऐसे हालात बना रही है जिससे सपा को बदनाम किया जा सके।

पूजा पाल का X पोस्ट और आरोप

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब दो दिन पहले पूजा पाल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पत्र पोस्ट किया। उसमें उन्होंने लिखा कि अगर मेरी भी मेरे पति की तरह हत्या हो जाए, तो इसके लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे। यह बयान सीधे-सीधे सपा प्रमुख पर गंभीर आरोप था, जिसने पार्टी के भीतर हलचल पैदा कर दी। गौरतलब है कि पूजा पाल के पति राजू पाल की 2005 में हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप अतीक अहमद और उसके गैंग पर था। अतीक की 2023 में जेल के बाहर हत्या हो गई थी।

अखिलेश का पलटवार

अखिलेश यादव ने पूजा पाल के आरोपों को भाजपा की "राजनीतिक साजिश" करार दिया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का स्क्रिप्टेड प्लान है। पहले उन्हें सीएम से मिलवाया गया, फिर तारीफ करवाई गई, और अब सुरक्षा का मुद्दा उठाया जा रहा है ताकि सपा को फंसाया जा सके। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पूजा पाल ने अतीक अहमद के खात्मे को लेकर सीएम योगी की तारीफ की, उसके 8 घंटे बाद ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। जो पार्टी उस अतीक से लड़ रही थी, उसी के खिलाफ अब झूठा प्रचार हो रहा है।

बर्खास्तगी के बाद बदल गया राजनीतिक रुख

14 अगस्त को अखिलेश यादव ने पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। इससे पहले विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री ने माफिया अतीक अहमद को मिट्टी में मिला दिया। इस बयान के बाद सपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई और उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। अब पूजा पाल का सत्तारूढ़ भाजपा की ओर झुकाव साफ नजर आ रहा है।

Location :