

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही बुजुर्ग महिला पटरी पर गिर गईं। गनीमत रही कि आरपीएफ और यात्रियों की सतर्कता से समय पर ट्रेन रोकी गई और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में महिला पटरी पर गिरी
Kanpur: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर देर रात एक बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गईं। आरपीएफ की सतर्कता और यात्रियों की मदद से समय रहते ट्रेन को रोक दिया गया और महिला की जान बचा ली गई। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
जानें कब हुई यह घटना
यह घटना कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुई, जहां देर रात गरीब रथ एक्सप्रेस (12593) खड़ी थी। जैसे ही ट्रेन ने स्टेशन छोड़ना शुरू किया, तभी फर्रुखाबाद निवासी महिमा गंगवार नामक बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगीं। उनके कंधे पर बैग था और वे जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाली जगह में गिर गईं। गनीमत रही कि यह नज़ारा प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों और आरपीएफ कर्मियों ने देख लिया।
कानपुर में चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में बुजुर्ग महिला पटरियों पर गिरी, ट्रेन रुकवा कर आरपीएफ ने बचाई महिला की जान, घटना सीसीटीवी मे कैद@kanpurnagarpol @RPF_INDIA #Kanpur pic.twitter.com/zUPSJRR7Zi
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 24, 2025
चेन पुलिंग कर रोकी गई ट्रेन
घटना के तुरंत बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और आरपीएफ जवानों ने मौके पर पहुंचकर महिला को बाहर निकाला। पटरी पर गिरने से महिमा गंगवार घायल हो गई थीं। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। महिला की पहचान के बाद उनके पति राजवीर गंगवार को फोन पर सूचना दी गई। अस्पताल प्रबंधन और रेलवे अधिकारी लगातार परिवार के संपर्क में हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
इस भयावह घटना का वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि गुलाबी कपड़े पहने एक महिला ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिरती है और पटरी के किनारे पर लगभग ट्रेन के नीचे आ जाती है। यह दृश्य बेहद डरावना था और ज़रा भी देर होती तो जान बचाना मुश्किल हो सकता था।
आरपीएफ की सतर्कता ने बचाई जान
महिमा गंगवार की किस्मत और आरपीएफ की त्वरित प्रतिक्रिया ने उनकी जान बचाई। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यदि एक सेकंड की भी देरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। महिला फिलहाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन यह घटना एक बड़ी चेतावनी है।