

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता निक्की की उसके ससुरालवालों ने बेरहमी से पिटाई कर जिंदा जला दिया। घटना का वीडियो बहन कंचन ने बनाया, जिसमें मृतका का बेटा यह कहते सुना गया कि “पापा ने मम्मी को जलाया।”
एक और बेटी चढ़ी दहेज की भेट
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को क्रूरता से पीटने के बाद जिंदा जला दिया गया। पीड़िता की बहन की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।
शादी के बाद से शुरू हुआ था दहेज का अत्याचार
रूपबास गांव निवासी भिकारी सिंह की बेटियां कंचन (29) और निक्की (27) की शादी वर्ष 2016 में सिरसा गांव निवासी रोहित और विपिन से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार की गई थी। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और अन्य घरेलू सामान दिया गया था। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष ने 35 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग करनी शुरू कर दी। पीड़िता निक्की और उसकी बहन कंचन दोनों को उनके पतियों व ससुराल के अन्य सदस्यों द्वारा लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी। आरोप है कि दहेज के लालच में उन्हें कई बार बेरहमी से पीटा गया और पंचायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला।
पति और सास ने मिलकर लगाई आग
मृतका की बहन कंचन ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब 5:30 बजे उसकी सास दया और देवर विपिन ने मिलकर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। कंचन का आरोप है कि सास ने पहले खुद ज्वलनशील पदार्थ लिया और फिर उसे विपिन को पकड़ाया, जिसने निक्की के ऊपर डालकर आग लगा दी। इस दौरान निक्की के गले पर भी हमला किया गया।
बहन ने वीडियो में कैद की घटना
कंचन ने बताया कि उसने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे भी पीटा और किसी की एक न सुनी। उसने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पड़ोसियों की मदद से निक्की को पहले फोर्टिस और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बेटे ने बताई दिल दहला देने वाली सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में मृतका निक्की के 6 वर्षीय बेटे अविश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “पापा ने मम्मा को लाइटर से जलाया।” यह बयान घटना की गंभीरता और बच्चों पर पड़े मानसिक प्रभाव को उजागर करता है निक्की की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, बहन कंचन की बेटी लाव्या (7) और बेटे विनीत (4) का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन सुधीर कुमार ने बताया कि मृतका के पति विपिन को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। मृतका के परिजन और ग्रामीण थाना कासना पर कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे थे और उन्हें आश्वासन दिया गया कि सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।