VHP की 61वीं वर्षगांठ पर धूमधाम से निकाली जा रही धर्मध्वजा यात्रा, कार्यकर्ताओं में उत्साह, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वीएचपी की 61वीं वर्षगांठ के मौके पर मलवां में निकाली जा रही धर्मध्वजा यात्रा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर पुलिस तैनाती और बैरियर लगाकर सुरक्षा को और मजबूत किया है। यात्रा में वीर विभूतियों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनेंगी।

Fatehpur: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की 61वीं वर्षगांठ का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मलवां विकासखंड के चौडगरा क्षेत्र में एक भव्य धर्मध्वजा यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और पूरे आयोजन को लेकर प्रशासन की तरफ से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

यात्रा में शामिल होने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग भगवा ध्वज और धार्मिक संगीत के साथ मलवां पहुंच रहे हैं। यात्रा के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप और भगत सिंह जैसी वीर विभूतियों की झांकियां और राम दरबार, शिव-पार्वती की धार्मिक झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनेंगी। इस धार्मिक यात्रा के दौरान गाजे-बाजे और जयघोषों के साथ यात्रा सम्पन्न होगी।

सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान
प्रशासन ने यात्रा के मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है और खुफिया विभाग भी मुस्तैद है। खासकर विवादित मस्जिद के समीप बैरियर लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। बता दें कि बीते वर्ष मलवा की मस्जिद को लेकर बड़ा विवाद हुआ था, जिसके कारण प्रशासन इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

अमौली में चोरों का प्रयास नाकाम; मोबाइल शॉप को बनाया निशाना, पुलिस की लापरवाही पर सवाल

समीक्षा करने पहुंचे डीएम और एसपी
जिलाधिकारी रवींद्र सिंह और एसपी अनूप सिंह ने स्वयं मौके पर जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस बल की तैनाती और बैरियर ड्यूटी की स्थिति पर अधिकारियों से आवश्यक निर्देश दिए। उनका कहना था कि यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

वीएचपी का संदेश और उद्देश्य
वीएचपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज में भाईचारे और एकता की भावना को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही, यह आयोजन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की महत्वता और हिंदू धर्म की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी आयोजित किया जा रहा है।

कड़ी सुरक्षा और प्रशासन की सजगता
सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने खास ध्यान रखा है और यात्रा मार्ग पर जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं। विवादित मस्जिद के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घट सके। इस बार पुलिस ने गैर जनपद से भी अतिरिक्त बल मंगवाया है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 20 August 2025, 12:20 PM IST

Advertisement
Advertisement