SIR विवाद पर बोले PM Modi: ‘कुछ लोग जनता के आशीर्वाद को पचा नहीं पा रहे’, विपक्ष पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र को लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) जैसी दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 August 2025, 6:09 PM IST
google-preferred

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र को लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) जैसी दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकार दिल्ली के चारों ओर सत्ता में है, जो जनता के विश्वास और आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस आशीर्वाद को सहन नहीं कर पा रहे क्योंकि वे जनता से और जमीन से दूर हो चुके हैं।

मोदी ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड से दिल्ली, गुरुग्राम और एनसीआर के लोगों की आवाजाही आसान होगी। इससे व्यवसायी, किसान और आम जनता को काफी लाभ होगा क्योंकि समय की बचत होगी और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से अर्बन एक्सटेंशन रोड के निर्माण में इस्तेमाल हुए लाखों टन कचरे का जिक्र किया, जिससे यह सड़क पर्यावरण के लिए भी मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने में भी योगदान दे रही है।

EC Press Conference: मतदाता सूची विवाद के बीच चुनाव आयोग की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिए सवालों के जवाब

उन्होंने दिल्ली की भाजपा सरकार के प्रयासों की भी तारीफ की, खासकर यमुना नदी की सफाई और इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत को लेकर। उन्होंने बताया कि यमुना से अब तक 16 लाख मीट्रिक टन शिल्ट हटाई जा चुकी है, और दिल्ली में 650 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं, जो भविष्य में 2 हजार के करीब पहुंचेंगी।

अखिलेश यादव का बड़ा बयान: वोटर लिस्ट में घपला करने वालों के खिलाफ होगी FIR, भाजपा पर भी कड़ा हमला

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को गड्ढों में डाल दिया था, लेकिन वर्तमान सरकार मेहनत कर के इसे सुधार रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता द्वारा चुनी गई टीम दिल्ली की पुरानी समस्याओं को दूर कर इसे एक विकसित और स्वच्छ राजधानी बनाएगी।

PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर किया तीखा वार, कहा- बाबासाहेब की भावनाओं को दगा देने वाले..

Location :