

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय निर्देश के क्रम में तीन दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम की तीसरी कड़ी में विकास क्षेत्र खीरों के प्राथमिक विद्यालय मुस्तकीम गंज में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस जन संवाद कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षा मित्र, अभिभावक व छात्रों ने प्राथमिक विद्यालय मुस्तकीम गंज को मर्ज करके कम्पोजिट विद्यालय लल्लाखेड़ा में जोड़ने का एकमत से विरोध किया।
मुस्तकीम गंज विद्यालय के विलय का विरोध तेज़
Raebareli: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय निर्देश के क्रम में तीन दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम की तीसरी कड़ी में विकास क्षेत्र खीरों के प्राथमिक विद्यालय मुस्तकीम गंज में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस जन संवाद कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षा मित्र, अभिभावक व छात्रों ने प्राथमिक विद्यालय मुस्तकीम गंज को मर्ज करके कम्पोजिट विद्यालय लल्लाखेड़ा में जोड़ने का एकमत से विरोध किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की जानकारी के अनुसार ग्रामीणों व अभिभावकों ने एक स्वर में विद्यालयों के मर्जर की व्यवस्था को निराधार बताते हुए आक्रोश प्रकट किया और कहा कि हम सब संघर्ष करेंगे व विद्यालय को पुनः स्थापित कराएंगे। ग्रामीण नन्हेलाल गुप्ता ने कहा कि इस तरह सरकार की मनमानी हम सब नहीं चलने देंगे क्योंकि यह हमारे बच्चों के भविष्य का सवाल है। अभिभावक अशरफुन व साबिरा बेगम ने भी इस तरह के निर्णयों को मनमानी करार देते हुए नाराजगी प्रकट की। रसोइयां उर्मिला व बिटोल ने भी अपना दर्द समेटे हुए कहा कि इस मर्जर व्यवस्था के कारण सरकार हम बुजुर्गों की रोजी रोटी छीन रही है हम इस उम्र में अब कहां जाएंगे। विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्षा बीना देवी ने भी यही कहा कि इस तरह के आदेश हमारे गांव के बच्चों के लिए हानिकारक हैं।
कार्यक्रम का संचालन ब्लाक मन्त्री दर्शन लाल जी के द्वारा किया गया। तहसील प्रभारी विश्व नाथ प्रसाद ने कहा कि सरकार इन नौनिहालों से इनका अधिकार छीनने का कार्य कर रही है। जिला प्रचार मन्त्री अनुपम शुक्ला ने कहा कि सरकार को पता है कि शिक्षा सवाल करती है इसलिए शिक्षा को गरीबों की पहुँच से दूर किया जा रहा है।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: डीएम-एसपी ने की सख्त रणनीति तैयार, अफसरों को दिए कड़े निर्देश
सरकार को इस मर्जर व्यवस्था पर पुनः विचार करने की आवश्यकता है। अध्यक्ष नीरज हंस ने कहा कि सरकारी विद्यालय बन्द होने से निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा अतः सरकार को इस आदेश को निश्चित रुप से वापस लेना चाहिए। इस दौरान रजनीश मिश्रा,कौशिक वर्मा,अनिल सरोज,शालिनी मिश्रा,संगीता कनोजिया,आकांक्षा शर्मा,इमरान खान,मन्त्री दर्शन लाल,वीरेन्द्र कुमार,मिथिलेश,दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।