औरैया के फफूँद में स्कूल मर्जर का विरोध, बच्चों ने कहा, हम यहीं पढ़ेंगे, कहीं और नहीं जाएंगे
उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के फफूँद क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर गांव में स्कूल मर्जर को लेकर बच्चों और उनके परिजनों ने विरोध दर्ज कराया है। प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर, जिसमें 50 से अधिक छात्र ज्यादातर अनुसूचित जाति वर्ग से शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, उसे गदनपुर प्राथमिक विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। जबकि गदनपुर विद्यालय में छात्रों की संख्या केवल 34 है और सुविधाएं भी सीमित हैं।