

पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने पूर्वोत्तर को नजरअंदाज किया, जबकि उनकी सरकार ने दिल से जोड़ा। उन्होंने ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ अभियान को भी बढ़ावा दिया।
अरुणाचल में कांग्रेस पर पीएम मोदी का बड़ा हमला
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 5100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया- 'जिनको कभी किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है।' उनके इस कथन ने न सिर्फ जनसभा में जोश भर दिया, बल्कि पूर्वोत्तर की उपेक्षा पर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच के कारण अरुणाचल जैसे राज्यों को हमेशा विकास की मुख्यधारा से काट कर रखा गया। उन्होंने कहा, 'जब मुझे सेवा का अवसर मिला, मैंने कांग्रेसी सोच से देश को मुक्ति दिलाई। कांग्रेस के 10 सालों में अरुणाचल को केवल 6000 करोड़ रुपये टैक्स हिस्से में मिले, जबकि हमारी सरकार ने 10 वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए।'
उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि यह धनराशि सिर्फ टैक्स हिस्से की है, इसके अलावा राज्य को विकास परियोजनाओं में अलग से बड़ी सहायता दी गई है।
प्रधानमंत्री ने इस दौरे को खास बताते हुए कहा, 'आज नवरात्र का पहला दिन है, मां शैलपुत्री की पूजा का दिन। इस पर्व पर इन हिमालयी पहाड़ों के बीच आकर पूजा करना मेरे लिए दिव्य अनुभव है।'उन्होंने अरुणाचल को 'उगते सूरज की भूमि' बताते हुए कहा कि यहां की संस्कृति, वीरता और देशभक्ति पूरे भारत के लिए प्रेरणा है।
अरुणाचल प्रदेश में पीएममोदी
ईटानगर में आयोजित "GST बचत उत्सव" में प्रधानमंत्री ने दुकानदारों और व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने सभी को ‘गर्व से कहो, ये स्वदेशी है’ के पोस्टर दिए और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने नई GST दरों पर व्यापारियों से चर्चा कर राहत के प्रभाव की जानकारी भी ली।
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती की तारीख बदली, अब इस दिन होगी मतगणना
उन्होंने कहा, NextGenGST Reforms लागू हो चुके हैं। ये सिर्फ टैक्स में राहत नहीं, बल्कि देश के व्यापारियों को नया आत्मबल देने वाले कदम हैं।
पीएम मोदी ने ईटानगर के सियोम उप-बेसिन में बनने वाली दो जलविद्युत परियोजनाओं –हीओ (240 मेगावाट) और तातो-I (186 मेगावाट) की आधारशिला रखी। साथ ही तवांग में 1,290 करोड़ की परियोजनाएं और एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी किया।
Hydropower Project: अरुणाचल सीमा के पास चीन का बड़ा कदम, क्या भारत के लिए है खतरा, पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस ने अरुणाचल को हाशिए पर रखा, हमने उसे दिल से लगाया।
देश के कोने-कोने में बैठे लोग अब दिल्ली से जुड़ रहे हैं।
स्वदेशी से ही सशक्त भारत बनेगा।
नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्री की पूजा का है, और मैं इस धरती पर उन्हें नमन कर रहा हूं।