GST में कटौती से टू-व्हीलर खरीदना हुआ सस्ता, जानें Splendor, Activa और Jupiter की नई कीमत
केंद्र सरकार ने टू-व्हीलर्स पर GST दर 28% से घटाकर 18% कर दी है, जिससे Honda Activa, TVS Jupiter, Hero Splendor जैसी पॉपुलर स्कूटर और मोटरसाइकिलें अब 7,000 से 8,000 रुपये तक सस्ती हो गई हैं। 22 सितंबर से लागू हो रहे इस नए टैक्स स्लैब का फायदा फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को मिलेगा, जिससे बिक्री में भारी उछाल की उम्मीद है।