Dehradun News: विकास नगर में गुलदार की धमक, ग्रामीणों में दहशत

देहरादून के विकासनगर में गुलदार दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम रात को गुलदार की तलाश में जुट गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 September 2025, 2:17 PM IST
google-preferred

Dehradun: विकास नगर के ग्राम पंचायत एटन बाग मैं गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैली है। वह अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए भी घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। घटना की सूचना वन विभाग टीम गुलदार की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत एटन बाग के उदिया बाग में एक महिला को गुलदार दिखाई दिया जिससे  महिला घबरा गई। वहीं रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति रोहित डोगरा को भी यह गुलदार टी स्टेट के अंदर जाते हुए दिखाई दिया। रोहित डोगरा ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी और ग्राम प्रधान को भी बताया।

गुलदार को तलाश करती वन विभाग की टीम

ग्राम प्रधान ने वन विभाग को गुलदार दिखाई देने की सूचना दी। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और सर्च अभियान चलाया लेकिन अभी तक गुलदार नहीं मिला है। ग्रामीणों में गुलदार दिखाई देने की खबर से डर का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह जरूरी काम से बाहर जाने में डर रहे हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं।

गुलदार के आतंक के कारण ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं और घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं।

वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले जंगल की तरफ ने जाएं और जरूरी हो तो समूह में बाहर निकले और सूचना तत्काल वन विभाग को दें।

Dehradun: विकासनगर में ई-रिक्शा से भिड़ी रोडवेज बस, चालक की लापरवाही से युवक की मौत

वन विभाग ने ग्रामीणों को जल्द ही इससे निजात दिलाने का आश्वासन दिया है।

पेड़ों की कटाई और इंसानी दखलंदाजी के कारण जंगलों का आकार सिकुड़ रहा है, जिससे वन्यजीवों को अपने प्राकृतिक आवास छोड़कर रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं।

आवासों का क्षरण

वनों के विनाश और शहरीकरण के कारण वन्यजीवों के आवास कम हो रहे हैं, जिससे वे भोजन की तलाश में आबादी के करीब आ रहे हैं।

असुरक्षित भोजन की उपलब्धता

रिहायशी इलाकों में पालतू जानवरों और बच्चों की मौजूदगी से गुलदार को आसानी से शिकार मिल जाता है, जिससे वह इन इलाकों में अधिक सक्रिय हो जाते हैं। 

Location :