UP Crime: थाना देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई… गोकश पुलिस मुठभेड़ में घायल दो गोतस्कर गिरफ्तार

सहारनपुर से  खबर सामने आई है। यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देवबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 22 September 2025, 3:03 PM IST
google-preferred

सहारनपुर:  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से  खबर सामने आई है। यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देवबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम बीबीपुर के जंगलों में गोकशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग

पुलिस के अनुसार, देर रात थाना प्रभारी देवबंद टीम के साथ मंगलौर-बीबीपुर रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गोकश मोटरसाइकिल पर सवार होकर बीबीपुर के जंगल में गोकशी की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो संदिग्ध बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।

Greater Noida: रात में खाना लेने निकले थे GBU के तीन छात्र, रास्ते में हुआ मौत से सामना, तीनों परिवारों की खुशियां छीनी

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी

पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। इस दौरान एक बदमाश ने दोबारा पुलिस पर फायर किया। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, घायल होकर दबोच लिया गया। दो अन्य साथी अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।

घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा

गिरफ्तार बदमाश की पहचान शाकिर उर्फ गोलू पुत्र असगर निवासी वक्फ दारुलुम खान खा, थाना देवबंद के रूप में हुई। उसके खिलाफ पहले से ही गोकशी, आर्म्स एक्ट, मारपीट और चोरी के चार मुकदमे दर्ज हैं।
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

नौतनवा हादसे में नया मोड़: BJP नेता की फॉर्च्यूनर से मौत, लेकिन पुलिस ने दर्ज किया ‘अज्ञात’ के खिलाफ मुकदमा

 

Location :