नौतनवा हादसे में नया मोड़: BJP नेता की फॉर्च्यूनर से मौत, लेकिन पुलिस ने दर्ज किया ‘अज्ञात’ के खिलाफ मुकदमा

महराजगंज के नौतनवा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में रिटायर्ड होमगार्ड की मौत हो गई। हादसा बीजेपी नेता की फॉर्च्यूनर से हुआ, लेकिन पुलिस ने नामजद करने की बजाय अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Nautanwa: नौतनवा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। जहां कौलही गांव के निवासी रिटायर्ड होमगार्ड मिठाई प्रसाद की मौत के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। मृतक के बेटे शिवनरायण की तहरीर पर पुलिस ने फॉर्च्यूनर के चालक के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज किया है, लेकिन चालक का नाम अज्ञात दिखाकर मामला दर्ज करने से ग्रामीणों में रोष है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह पूरा मामला शनिवार की रात लगभग 10:30 बजे का है। गोरखपुर से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने छपवां टोल प्लाजा से करीब 200 मीटर दक्षिण, मदरसा के पास पहुंचते ही रिटायर्ड होमगार्ड को जोरदार टक्कर मार दी। आरोप है कि गाड़ी का चालक नशे में धुत्त था और लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चला रहा था। हादसे में होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इसके बाद, पुलिस ने रात करीब 1 बजे शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के बेटे ने तहरीर में लिखा कि उनके पिता की मौत के लिए दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

भाजपा नेता के बेटे की फॉर्च्यूनर ने ली रिटायर्ड होमगार्ड की जान, नशे में चूर होकर मचाया कहर, ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश

The family members are in a bad state, crying

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

नौतनवा पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 281, 2 और 106(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि फॉर्च्यूनर का नंबर साफ-साफ दर्ज होने के बावजूद चालक का नाम "अज्ञात" रखा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, उसका संबंध एक स्थानीय बीजेपी नेता से है। यही वजह है कि पुलिस सीधे नामजद करने के बजाय अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। लोगों का आरोप है कि सत्ता के दबाव में पुलिस कार्रवाई कमजोर कर रही है।

हापुड़ में सनसनीखेज मामला: रात में अकेले कर रहा था ड्यूटी, सुबह दूसरे कर्मचारियों को मिली लाश

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि मृतक मिठाई प्रसाद, निवासी ग्राम कौलही, थाना नौतनवा, किसी निजी संस्था में ड्यूटी करते थे। शनिवार शाम वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे छपवा टोल प्लाजा के पास पहुंचे, पीछे से आई फॉर्च्यूनर ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिठाई प्रसाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों ने दावा किया कि गाड़ी भाजपा नेता, जिला पंचायत ठेकेदार और शराब व्यवसायी लालचंद चौधरी की है। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Location :