अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती की तारीख बदली, अब इस दिन होगी मतगणना

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि अरुणाचाल और सिक्किम विधानसभा के लिए वोटों की गिनती अब 2 जून को होगी, पहले यह 4 जून को होनी थी।

विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती की तारीख बदली
विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती की तारीख बदली


नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में होने वाले विधानसभा चुनावों के परिणाम की तारीख बदल दी है। शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान करते हुए बताया था कि लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम 4 जून को ही आएंगे।

यह भी पढ़ें | अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए सरकार कर रही ये बड़े काम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लेकिन आयोग ने अब इसमें बदलाव किया है। अब अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के परिणाम 2 जून को आएंगे। बता दें कि लोकसभा चुनावों के साथ अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में विधानसभा चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें | अरुणाचल प्रदेश के इस जिले में होगा सी-20 शिखर सम्मेलन, जानें ताजा अपडेट










संबंधित समाचार