अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती की तारीख बदली, अब इस दिन होगी मतगणना

चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि अरुणाचाल और सिक्किम विधानसभा के लिए वोटों की गिनती अब 2 जून को होगी, पहले यह 4 जून को होनी थी।

Updated : 17 March 2024, 4:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में होने वाले विधानसभा चुनावों के परिणाम की तारीख बदल दी है। शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान करते हुए बताया था कि लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम 4 जून को ही आएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लेकिन आयोग ने अब इसमें बदलाव किया है। अब अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के परिणाम 2 जून को आएंगे। बता दें कि लोकसभा चुनावों के साथ अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Published : 
  • 17 March 2024, 4:29 PM IST