करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत, जानें अचानक कैसे हुआ ये हादसा

महराजगंज में 27 वर्षीय आनंद प्रजापति की घर की बिजली मरम्मत करते समय करंट लगने से मौत हो गई। वह फॉल्ट ठीक कर रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसकी जान चली गई।

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम रूद्रौली में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब घर में बिजली के केबल की खराबी ठीक करते समय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा रूद्रौली निवासी आनंद प्रजापति (27) पुत्र ओमप्रकाश प्रजापति अपने घर की बिजली व्यवस्था में आए फॉल्ट को ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आ गया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, आनंद गंभीर रूप से झुलस चुका था।

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निचलौल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में मातम का माहौल फैल गया।

महराजगंज: रविवार को संत बाबा गणिनाथ के भव्य पूजन के साथ निकलेगी शोभायात्रा, पढ़ें पूरी खबर

बिजली की लाइन में थी खराबी

सूचना मिलते ही निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक (एसओ) अखिलेश कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। एसओ ने यह भी कहा कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं है।

बताया जा रहा है कि आनंद प्रजापति मेहनतकश परिवार से था और घर के कामकाज में अक्सर मदद करता था। परिवार के लोगों के अनुसार, बिजली की लाइन में खराबी आने के कारण वह खुद ही उसे सुधारने का प्रयास कर रहा था, लेकिन यह प्रयास उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया।

महराजगंज: पुरंदरपुर में जमीनी विवाद में मारपीट का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस

बिजली विभाग की लापरवाही

गांव के लोगों ने प्रशासन से बिजली विभाग की लापरवाही पर जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते लाइन की मरम्मत और सुरक्षा के इंतजाम किए गए होते, तो यह हादसा टल सकता था। फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और घटना की जांच जारी है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 11 October 2025, 4:51 PM IST