

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।
नेताजी की राह पर चलने का संकल्प
महराजगंज: समाजवादी पार्टी कार्यालय महराजगंज में शनिवार को पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के तहत एक गोष्ठी का आयोजन
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल रहे, जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विद्यासागर यादव ने की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल ने कहा कि “देश में दो ही लोगों को नेताजी कहा जाता है- एक सुभाष चंद्र बोस और दूसरे मुलायम सिंह यादव। मात्र 15 वर्ष की आयु में लोहिया जी के आंदोलन से जुड़कर नेताजी ने अपना जीवन समाज के शोषित, वंचित, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।”
समाज को सशक्त बनाने का कार्य
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव नेताजी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) नारे के साथ समाज को सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं। यह तभी संभव है जब 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बने। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे नेताजी की पुण्यतिथि पर संकल्प लें कि अपने-अपने बूथों को मजबूत बनाएंगे।
महराजगंज पुलिस महकमे में हड़ंकप; दो चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, आठ पुलिस अधिकारियों के तबादले
जिला अध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि “सैफई जैसे छोटे से गांव में जन्मे मुलायम सिंह यादव ने अपने परिश्रम और राजनीतिक कौशल से उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री बनकर इतिहास रच दिया।”गोष्ठी को श्रवण पटेल, प्रणय गौतम, यज्ञदत्त पासवान, नौशाद आलम, महातम यादव, अतुल पटेल, गीता रत्ना पासवान, मक्खू प्रसाद, डॉ. एस.एस. पटेल, सतीश यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।
सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में महराजगंज फिर चमका, प्रदेश के टॉप-10 जिलों में हासिल किया आठवां स्थान
इस अवसर पर बोनी शेख, तैयब अंसारी, अमरनाथ यादव, विकास यादव, अब्दुल्लाह सिद्दीकी, भानु प्रताप, अभिषेक कुमार, मनीष यादव, अली शेर खान, बिट्टू यादव, लकी सिद्दीकी, हीरालाल जख्मी समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।