

जनपद ने एक बार फिर विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में अपनी उत्कृष्टता साबित की है। सितंबर माह के लिए जारी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में महराजगंज प्रदेश के शीर्ष 10 जिलों में शामिल रहा है।
सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में महराजगंज फिर चमका
महराजगंज: जनपद ने एक बार फिर विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में अपनी उत्कृष्टता साबित की है। सितंबर माह के लिए जारी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में महराजगंज प्रदेश के शीर्ष 10 जिलों में शामिल रहा है। जनपद को इस रैंकिंग में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है, जो जिले के समग्र विकास कार्यों की निरंतर प्रगति को दर्शाता है।
जानकारी के अनुसार, विकास से जुड़ी कुल योजनाओं और परियोजनाओं में महराजगंज को 47 योजनाओं में ए ग्रेड, 05 में बी ग्रेड, और 02 में सी ग्रेड प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि किसी भी परियोजना में जनपद को डी ग्रेड नहीं मिला है। वहीं, राजस्व से संबंधित योजनाओं में जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 परियोजनाओं में ए ग्रेड, 10 में बी ग्रेड, और 03 में सी ग्रेड हासिल किया है।
महराजगंज: रविवार को संत बाबा गणिनाथ के भव्य पूजन के साथ निकलेगी शोभायात्रा, पढ़ें पूरी खबर
सीएम डैशबोर्ड पर महराजगंज का प्रदर्शन शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, स्वच्छता, पेयजल, सड़क निर्माण और सामाजिक योजनाओं के क्षेत्रों में विशेष रूप से उत्कृष्ट पाया गया है। जिले की लगातार मॉनिटरिंग, प्रभावी समीक्षा बैठकें और फील्ड स्तर पर गुणवत्ता सुनिश्चित करने की प्रक्रिया ने इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाई है।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने इस उपलब्धि पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग, प्रभावी समीक्षा और धरातल पर गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
महराजगंज: नौतनवा थाने पर पीस कमेटी की बैठक, दीपावली पर पटाखों को लेकर बड़ा निर्देश
महराजगंज बीते एक वर्ष से अधिक समय से लगातार सीएम डैशबोर्ड के टॉप-10 जिलों में अपनी जगह बनाए हुए है, जो जिले की विकास यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।