Weather Update: देशभर में मानसून सक्रिय, दिल्ली-NCR और यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

देश के कई राज्यों में 28 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 July 2025, 7:41 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश में मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया का असर अब उत्तर भारत सहित कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। 28 जुलाई को दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश की उम्मीद

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-NCR क्षेत्र में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो सकती है। नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में दो अगस्त तक बारिश की यह सिलसिला बना रहेगा। यह बारिश गर्मी से राहत जरूर देगी, लेकिन जलजमाव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट

उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, रामपुर, बुलंदशहर, बरेली और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। IMD ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बिहार में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

बिहार के भी कई जिलों में आज से अगले दो दिन तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। पटना, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, लखीसराय और मुंगेर जैसे जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है। यहां नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।

राजस्थान और एमपी में भी बरसेंगे बादल

राजस्थान के 10 से अधिक शहरों में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर ज़िलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। टिहरी, देहरादून, पौड़ी और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कें अवरुद्ध होने की भी आशंका है। मौसम विभाग की ताज़ा चेतावनी के अनुसार, आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने वाली है। लोगों को मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने, अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 July 2025, 7:41 AM IST