उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी; पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका, दो दिन मौसम बिगड़ने के संकेत

28 और 29 जुलाई को उत्तराखंड के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। गर्जन-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 July 2025, 7:34 AM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड में मानसून की एक्टिविटी बरकरार है, पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बता दें कि ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजधानी देहरादून में दिनचर्या मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह के समय कहीं‑कहीं हल्की बौछारें हो सकती हैं, जिसके बाद दोपहर तक गरज‑चमक के साथ तेज आंधी‑बरसात की संभावना है। ऐसे में जिले का अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है

भारी बारिश के प्रभावित जिले
1. देहरादून: हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
2. नैनीताल: भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी।
3. रुद्रप्रयाग: तेज से अति तीव्र बारिश होने की संभावना, येलो अलर्ट जारी।
4. बागेश्वर: भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी।
5. पिथौरागढ़: भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी।

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर पहाड़ी इलाकों में यात्रा के दौरान। विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

वर्तमान स्थिति
वर्तमान में प्रदेशभर में 126 सड़कें बंद हैं, जिसमें से कई सड़कें खोलने का कार्य चल रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।

भारी बारिश एवं भूस्खलन का खतरा
मौसम वैज्ञानिकों ने पर्वतीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसे देखते हुए भूस्खलन, प्लावन और भारी जलभराव जैसी घटनाओं की आशंका है। प्रशासन द्वारा आपातकालीन टीमें, रेस्क्यू प्रबंधन और राहत सतर्कता बढ़ा दी गई है।

पंचायत चुनाव और जनजीवन
पंचायत चुनावों के मद्देनजर मतदान केन्द्रों तक आवाजाही बाधित हो सकती है। बारिश के कारण मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है, प्रशासन ने यात्रियों से अनावश्यक बाहरी गतिविधियों से परहेज करने को कहा है।

आगामी दिनों का पूर्वानुमान
आगामी 28 और 29 जुलाई को प्रदेश के सभी जनपदों के अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ बारिश की बौछार होने की संभावना जताई गई है। अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

सलाह
1. पहाड़ी इलाकों में यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।
2. भारी बारिश के दौरान घर के अंदर रहें।
3. प्रशासन की सलाह का पालन करें।
4. नदी नालों के किनारे न जाएं, क्योंकि ये उफान पर हो सकते हैं।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 28 July 2025, 7:34 AM IST