Weather Update: देशभर में भारी बारिश का दौर जारी, यूपी समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

देशभर में मॉनसून सक्रिय है और कई राज्यों में बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश में कल कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 August 2025, 7:33 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है और लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 2 अगस्त को दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, उत्तर प्रदेश में आज भले ही बारिश की संभावना कम हो, लेकिन कल यानी 3 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है।

दिल्ली में आज भी बारिश के आसार

राजधानी दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों तक दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इससे राजधानी का तापमान कुछ हद तक गिरा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं। आज रोहिणी, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली में बारिश की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में कल भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन 3 अगस्त को मऊ, गाजीपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलिया, आजमगढ़ सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने इन जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है।

बिहार में भी भारी बारिश की चेतावनी

बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। पटना, भागलपुर, गया, नालंदा, बेगूसराय, मुंगेर, नवादा जैसे जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज जैसे पूर्वी बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है।

मध्यप्रदेश में रेड अलर्ट

मध्य प्रदेश में भी मौसम विभाग ने आज मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। भिंड, शिवपुरी, मोरेना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, छतरपुर समेत अन्य जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। कुछ क्षेत्रों में जलभराव और निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 August 2025, 7:33 AM IST