

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
विराट कोहली भी टेस्ट फॉर्मेट को कहा अलविदा ( सोर्स- इंटरनेट )
नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान कर लिया। विराट के सन्सास लेने की अटकलें कई दिनों से जारी थीं लेकिन अब उनकी घोषणा से इन अटकलों को विराम लग गया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए फैंस को यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "269 signing off"—यह संख्या उनके टेस्ट कैप नंबर को दर्शाती है। कोहली ने इस पोस्ट में टेस्ट क्रिकेट को अपने जीवन का सबसे गहरा अनुभव बताया और इसे अलविदा कहने को एक कठिन लेकिन सही फैसला बताया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, विराट कोहली ने लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉरमेट मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दी और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।" उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन समय के हिसाब से यह सही लगा।
कोहली ने अपने पोस्ट में बीसीसीआई, टीम के साथी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और करोड़ों फैंस का आभार जताया जिन्होंने इस सफर में उनका साथ दिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर को हमेशा गर्व के साथ देखने की बात भी कही। विराट कोहली टी20 से पहले ही सन्यास ले चुके हैं। रिटायरमेंट की घोषणा के बाद कोहली ने एक बयान जारी करके कहा कि “मैं अपने टेस्ट क्रिकेट को खुशी से याद रखूंगा”।
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है- 269 signing off
बताया जा रहा है कि विराट कोहली ने 10 मई को बीसीसीआई को अपने संन्यास के फैसले की जानकारी दी थी। इसके बाद बोर्ड ने उन्हें निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा था। 11 मई को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कोहली से व्यक्तिगत रूप से संपर्क भी किया, लेकिन विराट अपने फैसले पर अडिग रहे।
विराट कोहली ने अपने 14 वर्षीय टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। इस दौरान उन्होंने 7 दोहरे शतक भी जड़े। 2017 और 2018 में उन्हें ‘आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर’ का खिताब भी मिला। कप्तान के रूप में उन्होंने भारत को ऐतिहासिक टेस्ट जीतें दिलाईं और टीम इंडिया को विश्व टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर भी पहुंचाया। विराट कोहली टी20 से पहले ही सन्यास ले चुके हैं। रिटायरमेंट की घोषणा के बाद कोहली ने एक बयान जारी करके कहा कि “मैं अपने टेस्ट क्रिकेट को खुशी से याद रखूंगा”।