Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार शाम को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 7 May 2025, 8:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ने  बुधवार शाम को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वह वनडे में खेल जारी रखेंगे। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान अपने सोशल मीडिया हैंडल से किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा- मैं आप सभी साथियों को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वनडे में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा।

रोहित ने साल 2013 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। पहले ही मैच में उन्होंने शतक ठोका था। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए।

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की कप्तानी की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पिछली सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्डर-गावस्कर सीरीज के अलावा कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन खराब रहा था।

रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह साफ हो गया है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। इस दौड़ में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत सबसे आगे चल रहे हैं। इस सीरीज की शुरुआत जून में होगी।

रोहित 2024-25 सीजन के दौरान खराब दौर से गुजरे। उन्होंने 15 मैचों में 10.83 के औसत से 164 रन बनाए। रोहित बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान खराब फॉर्म में थे।

इसके बाद वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में अपने बेटे के जन्म के कारण नहीं खेले थे। एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान जब रोहित वापस आए तो उन्होंने ओपनिंग नहीं की और यशस्वी जायसवाल तथा केएल राहुल को पारी का आगाज करने भेजा। रोहित की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट में यशस्वी और राहुल की जोड़ी ने 201 रनों की साझेदारी की थी।

अपने डेब्यू में ही उन्होंने शतक बनाया था। इसके बाद मुंबई में अगले टेस्ट में उन्होंने एक और शतक बनाया था। रोहित शर्मा बेशक भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन प्लेयर में से एक रहे हैं। पिछले साल उन्होंने विश्व कप 2024 जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

Location : 

Published :