दिल्ली में फिर स्कूलों को मिली बम की धमकी, इस बार निशाने पर आया ये स्कूल, जांच शुरू

दिल्ली के स्कूलों में बम धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सप्ताह 11वीं बम की धमकी मिलने की घटना से दहशत मचा हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग जांच में जुटे हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 July 2025, 9:00 AM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इस सप्ताह यह 11वीं ऐसी घटना है, जिसने प्रशासन और अभिभावकों में खलबली मचा दी है।

जानकारी के अनुसार,  दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सुरक्षा के लिए स्कूलों को खाली करवाया गया है। वहीं रोहिणी सेक्टर-3 के अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसकी जांच चल रही है।

अभिभावकों में डर का माहौल

दरअसल,सोमवार से शुरू हुआ यह धमकियों का दौर अब तक कई स्कूलों को निशाना बना चुका है। माना जा रहा है कि ये धमकियां अफवाह फैलाने या दहशत मचाने का प्रयास हो सकती हैं। दिल्ली पुलिस ने साइबर सेल को इन ईमेल्स की जांच में लगाया है, ताकि इनके स्रोत का पता लगाया जा सके। दूसरी तरफ, इस धमकियों के कारण, अभिभावकों में डर का माहौल है और कई स्कूलों ने सुरक्षा उपायों को और सख्त कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

दिल्ली पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

गौरतलब है कि दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम धमकी मिलने की खबर ने प्रशासन और अभिभावकों में हड़कंप मचा दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभावित स्कूलों में पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दमकल विभाग की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। अभी तक किसी भी स्कूल परिसर में संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, आज सुबह पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी के अभिनव पब्लिक स्कूल और द सॉवरेन स्कूल सहित कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। इन ईमेल में स्कूल परिसरों में विस्फोटक होने का दावा किया गया है। दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट धमकी भरे ईमेल के स्रोत और प्रेषक की पहचान करने में जुटी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी प्रभावित स्कूलों को खाली करवा लिया गया है और अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी गई है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं। स्कूलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Location : 

Published :