हिंदी
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशारोती प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। देखें संगीता बरुआ का डाइनामाइट न्यूज पर धमाकेदार इंटरव्यू
New Delhi: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशारोती प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। इस चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को भारी मतों के अंतर से पराजित करते हुए निर्णायक जीत हासिल की।पीसीआई चुनाव के नतीजों के मुताबिक, संगीता बरुआ पिशारोती को कुल 1,019 वोट मिले। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अतुल मिश्रा को 129 और अरुण शर्मा को मात्र 89 वोट प्राप्त हुए। यह स्पष्ट बहुमत पिशारोती की लोकप्रियता और संगठन के सदस्यों के भरोसे को दर्शाता है। वहीं इस शानदार जीत के बाद डाइनामाइट न्यूज से प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष संगीता बरुआ की खास बातचीत हुई।