हिंदी
वरिष्ठ पत्रकार Sangeeta Barua Pisharoty प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष बनीं। पीसीआई चुनाव में उनके पैनल ने सभी पदों पर जीत के साथ 21–0 का क्लीन स्वीप किया। यह जीत स्वतंत्र और जिम्मेदार पत्रकारिता के प्रति सदस्यों के भरोसे को दर्शाती है।
संगीता बरुआ
New Delhi: Press Club of India के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशारोती (Sangeeta Barua Pisharoty) प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। इस ऐतिहासिक चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को भारी अंतर से पराजित करते हुए शानदार जीत दर्ज की। पत्रकारों की शीर्ष संस्था माने जाने वाले पीसीआई के सर्वोच्च पद पर किसी महिला का पहुंचना न सिर्फ संगठन बल्कि भारतीय पत्रकारिता के लिए भी एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।
संगीता बरुआ को कितने वोट मिले?
पीसीआई चुनाव के नतीजों के अनुसार संगीता बरुआ पिशारोती को कुल 1,019 वोट प्राप्त हुए। उनके सामने चुनावी मैदान में अतुल मिश्रा और अरुण शर्मा थे, जिनको केवल 129 और 89 वोट ही मिल सके। यह आंकड़े पिशारोती की मजबूत स्वीकार्यता और उनके पैनल के प्रति सदस्यों के भरोसे को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं। गौरतलब है कि पिशारोती इससे पहले PCI Election 2024 में उपाध्यक्ष चुनी गई थी। पत्रकारिता में उनके लंबे अनुभव व स्वतंत्र सोच को व्यापक सम्मान मिला है। इस चुनाव में उनके नेतृत्व वाले पैनल ने भी ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सभी पदों पर जीत हासिल की और 21-0 का क्लीन स्वीप किया।
अदिति राजपूत को कोषाध्यक्ष और पीआर सुनील को संयुक्त सचिव निर्विरोध चुना
उपाध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में जतिन गांधी ने 1,029 वोटों के साथ जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रह्लाद सिंह राजपूत को 900 से अधिक वोटों के अंतर से पराजित किया। वहीं, महासचिव पद पर अफजल इमाम 948 वोटों के साथ निर्वाचित हुए और उन्होंने ज्ञान प्रकाश को 700 से अधिक वोटों से हराया। इस चुनाव में अदिति राजपूत को कोषाध्यक्ष और पीआर सुनील को संयुक्त सचिव पद के लिए निर्विरोध चुना गया, जो यह दर्शाता है कि संगठन के भीतर उनके नाम पर व्यापक सहमति थी।
Video: बीजेपी ऑफिस में ढोल-नगाड़े, नितिन नबीन के स्वागत में जुटे हजारों कार्यकर्ता
इन 16 पत्रकारों को मिली जिम्मेदारी
नई गठित 16 सदस्यीय प्रबंध समिति में कई वरिष्ठ और प्रतिष्ठित पत्रकार शामिल हैं। इनमें नीरज कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, जनवानी सेन, अशोक कौशिक, कल्लोल भट्टाचार्य, प्रवीण जैन, अग्रज प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, नोयनिमा बसु, पीबी सुरेश, वीपी पांडेय, प्रेम बहुखंडी, स्नेहा भूरा, जावेद अख्तर, रेज़ाउल हसन लस्कर और सुनील कुमार शामिल हैं। सभी सदस्यों को बड़ी संख्या में वोट मिले, जो क्लब के लोकतांत्रिक चरित्र को दर्शाता है।
क्या बोलीं पहली महिला अध्यक्ष?
नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष Sangeeta Barua Pisharoty ने कहा, “प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्यों के हमारे पैनल की सोच और स्वतंत्र, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता में सामूहिक विश्वास को दर्शाती है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रयास पीसीआई को एक मजबूत, समावेशी और पत्रकारों के हितों के लिए मुखर मंच बनाए रखने का रहेगा।
No related posts found.