PCI Election: वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ बनीं Press Club of India की पहली महिला अध्यक्ष, यहां देखें पूरी कार्यकारिणी
वरिष्ठ पत्रकार Sangeeta Barua Pisharoty प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष बनीं। पीसीआई चुनाव में उनके पैनल ने सभी पदों पर जीत के साथ 21–0 का क्लीन स्वीप किया। यह जीत स्वतंत्र और जिम्मेदार पत्रकारिता के प्रति सदस्यों के भरोसे को दर्शाती है।