प्रधानमंत्री मोदी का पांच राज्यों का मेगा दौरा: पहली बार मणिपुर हिंसा के बाद जाएंगे पीएम, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, बिहार और बंगाल के दौरे पर रहेंगे। मणिपुर में जातीय हिंसा के बाद यह पहला दौरा है, जिसमें राहत शिविरों में रह रहे विस्थापितों से संवाद किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान शिलान्यास और उद्घाटन होगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 September 2025, 7:52 AM IST
google-preferred

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दौरे की शुरुआत मिजोरम से होगी और समापन बिहार में होगा।

मणिपुर में दो साल बाद पहली यात्रा

2023 में मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला दौरा है। शनिवार को मिजोरम के बाद वह चुराचांदपुर और इंफाल में हिंसा पीड़ितों से मिलेंगे। मणिपुर में लगभग 57,000 लोग अभी भी 280 से ज्यादा राहत शिविरों में रह रहे हैं। पीएम मोदी 8,500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें 7,300 करोड़ की परियोजनाएं चुराचांदपुर में और 1,200 करोड़ की इंफाल में होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी का मेगा दौरा

मिजोरम में रेलवे से पहली बार जुड़ेगा आइजॉल

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह मिजोरम पहुंचेंगे, जहां वह 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मिजोरम के आइजॉल को पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है, बैराबी-सैरांग रेल लाइन के माध्यम से। पीएम ने इसे "चुनौतीपूर्ण भूभाग पर बनी ऐतिहासिक उपलब्धि" बताया है।

मणिपुर हिंसा के बाद पीएम मोदी की पहली यात्रा: 8,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शांति के संकेत या सियासी संदेश?

असम में बुनियादी ढांचे और जैव ईंधन पर फोकस

प्रधानमंत्री 14 सितंबर को असम में होंगे, जहां वह 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें दरांग मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में जैव ईंधन संयंत्र शामिल है। असम दौरे का एक प्रमुख आकर्षण भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह भी रहेगा।

पश्चिम बंगाल में सैन्य सम्मेलन की मेजबानी

कोलकाता में प्रधानमंत्री 15 सितंबर को 16वें संयुक्त कमांडर्स कांफ्रेंस-2025 का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 15 से 17 सितंबर तक चलेगा। पीएम मोदी देश की सुरक्षा, सैन्य रणनीति और आत्मनिर्भर भारत के सैन्य लक्ष्य पर सैन्य कमांडरों से चर्चा करेंगे।

बिहार में मखाना बोर्ड, हवाईअड्डा और कोसी-मेची परियोजना

प्रधानमंत्री 15 सितंबर को बिहार के दौरे पर होंगे। वह पूर्णिया में मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे, जो मखाना उत्पादन, निर्यात और ब्रांडिंग को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही पूर्णिया हवाईअड्डा टर्मिनल का उद्घाटन और 36,000 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी।

Location :