National Film Awards: किंग खान के साथ नेशनल अवॉर्ड में रानी मुखर्जी ने बिखेरा जलवा, बटोरी सुर्खियां

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड दिया। मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 September 2025, 4:42 PM IST
google-preferred

New Delhi: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का भव्य समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बॉलीवुड और सिनेमा जगत की कई मशहूर हस्तियों को राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस बार के अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को उनकी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने की ख़ुशी खास रही।

शाहरुख खान को पहला नेशनल अवॉर्ड

अभिनेता शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यह सम्मान मिला। यह उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है, जिससे पूरे फिल्म जगत में उत्साह की लहर दौड़ गई है। शाहरुख के साथ-साथ रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी जैसे कलाकारों को भी उनके बेहतरीन अभिनय के लिए पुरस्कार दिया गया।

फरेंदा में रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हुए मोहनलाल

दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता मोहनलाल को उनके समग्र योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार साल 2023 की फिल्मों के लिए दिया जा रहा है और यह भारतीय सिनेमा में उनके योगदान का एक महत्वपूर्ण सम्मान माना जाता है।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक पुरस्कार: उत्पल दत्ता

अवॉर्ड्स की शुरुआत सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक के रूप में उत्पल दत्ता को सम्मानित करके की गई। उनकी फिल्मों और सिनेमा के प्रति गहरी समझ को इस पुरस्कार के माध्यम से सराहा गया। यह पुरस्कार सिनेमा के प्रति उनके योगदान का सम्मान है।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर खुशखबरी, जल्द ही गूंजेगी किलकारियां

दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुआ समारोह

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ, जहां देश भर से आए कई अभिनेता, निर्देशक, प्रोड्यूसर और सिनेमा जगत के अन्य हस्तियां शामिल हुईं। रेड कार्पेट पर सितारों की चमक ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स ने भारतीय सिनेमा की उत्कृष्टता को सम्मानित करते हुए दर्शाया कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भारत की समृद्धि निरंतर बढ़ रही है। इस समारोह ने दर्शाया कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे अपने बेहतरीन प्रदर्शन से देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।

 

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 September 2025, 4:42 PM IST