कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर खुशखबरी, जल्द ही गूंजेगी किलकारियां

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशी सोशल मीडिया पर साझा की। फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 September 2025, 4:15 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड के चर्चित पावर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की है। लंबे इंतजार के बाद कपल ने यह शानदार समाचार फैंस के साथ शेयर किया, जिससे सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ गई।

इंस्टाग्राम पर एक प्यारी पोस्ट शेयर

कटरीना और विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी पोस्ट शेयर की है। इस तस्वीर में कटरीना व्हाइट कलर की वी-नेकलाइन बॉडीकॉन ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं, विक्की अपनी पत्नी के बेबी बंप को प्यार से थामे हुए खड़े हैं। दोनों की आंखों में खुशी और चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) 

कपल ने इस पोस्ट के साथ बेहद खास कैप्शन लिखा है। उन्होंने कहा, “खुशी और ग्रेटीट्यूड के साथ, हम अपनी जिंदगी का सबसे बेस्ट चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं।” यह कैप्शन उनके फैंस के लिए रोमांचक और भावुक कर देने वाला है।

सलमान खान के साथ एक बार फिर से इस मूवी में दिखेगी कैटरीना कैफ

सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

कटरीना और विक्की की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने कपल को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। फैंस भी अपने पसंदीदा कपल के लिए बधाई संदेश साझा कर रहे हैं और उनकी नई जिंदगी के इस खूबसूरत मोड़ को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ही अपने करियर में बहुत सफल रहे हैं। कटरीना ने बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल के जरिए लाखों दिलों में जगह बनाई है, वहीं विक्की ने अपनी फिल्मों के जरिए साबित किया है कि वह इस इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। अब इस कपल के जीवन में आने वाला नया अध्याय उनके फैंस के लिए और भी खास बन जाएगा।

Entertainment: मालदीव्स में कैटरीन कैफ का बोल्ड अंदाज देख उड़ जाएंगे आपके होश, बीच पर यूं पोज़ देती आईं नज़र

फैंस इस कपल के लिए उत्साहित हैं कि आने वाले समय में दोनों माता-पिता बनेंगे। बॉलीवुड में यह खबर तुरंत वायरल हो गई और ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हर तरफ खुशियों की लहर दौड़ गई। लोग कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके नए जीवन के इस अध्याय के लिए रोमांचित हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 23 September 2025, 4:15 PM IST