मुंबई में फिर बम की धमकी से हड़कंप, नायर अस्पताल के डीन को मिला ईमेल

मुंबई के नायर अस्पताल में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। अस्पताल के डीन को एक ईमेल मिला जिसमें अस्पताल को उड़ाने की बात कही गई।लगातार मिल रही ऐसी चेतावनियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 September 2025, 1:58 PM IST
google-preferred

Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर बम धमाके की धमकी से सनसनी फैल गई है। रविवार को शहर के प्रसिद्ध नायर अस्पताल के डीन को देर रात एक ईमेल मिला, जिसमें अस्पताल परिसर को उड़ाने की बात कही गई थी। मेल मिलते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) को भी मौके पर तैनात कर दिया गया।

देर रात मिला धमकी भरा ईमेल

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह ईमेल शनिवार रात लगभग 11 बजे प्राप्त हुआ। मेल में लिखे गए धमकी भरे संदेश के आधार पर नायर अस्पताल परिसर में कई घंटों तक गहन तलाशी अभियान चलाया गया। BDDS और स्थानीय पुलिस की टीमों ने पूरे परिसर को खंगाला, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु या बम जैसा उपकरण नहीं मिला। आखिरकार, इस धमकी को झूठा करार दिया गया, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

हाई अलर्ट पर मुंबई शहर

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब शहर पहले ही हाई अलर्ट पर है। दो दिन पहले ही एक फोन कॉल के जरिए दावा किया गया था कि लश्कर-ए-जिहादी संगठन के 34 "ह्यूमन बम" 400 किलो आरडीएक्स के साथ मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में वाहनों के जरिए घुस चुके हैं। उस धमकी पर भी व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन वह भी फर्जी निकली थी।

सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी चिंता

मुंबई पुलिस का कहना है कि लगातार मिल रही ऐसी धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। हाल के महीनों में मुंबई में झूठी धमकियों की बाढ़ सी आ गई है। अगस्त में गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर, जुलाई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और हाल ही में ठाणे के कलवा स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इन सभी मामलों में गहन जांच के बाद पता चला कि धमकियां फर्जी थीं।

मुंबई पुलिस ने नायर अस्पताल मामले में भी आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और ईमेल भेजने वाले की पहचान की कोशिशें की जा रही हैं। साइबर सेल को जांच में लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि जब तक पूरी जांच पूरी नहीं होती, तब तक अस्पताल और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Location :