दशहरा मेला से गरमाई महाराष्ट्र की सियासत: फडणवीस के कटाक्ष, ठाकरे का जवाब और राहुल गांधी पर हमला

महाराष्ट्र की राजनीति दशहरा मेला के मंच से गर्मा गई है। उद्धव ठाकरे के हिंदी भाषण पर सीएम फडणवीस ने तंज कसा, तो राहुल गांधी के विदेशी बयान पर भी हमला बोला। साथ ही, साइबर क्राइम के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान शुरू करने की घोषणा भी की।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 October 2025, 4:04 PM IST
google-preferred

Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति में दशहरे का पर्व इस बार केवल धार्मिक उत्सव नहीं रहा, बल्कि सियासी बयानबाज़ी का बड़ा मंच बन गया। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच जुबानी जंग ने इस पर्व को राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का अखाड़ा बना दिया।

उद्धव के भाषण पर फडणवीस का कटाक्ष

दशहरा मेला में उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा जनता को मुफ्त सुविधाएं देकर “पेड वोटर” बना रही है। वहीं, फडणवीस ने इस भाषण को लेकर तंज कसते हुए कहा कि क्या उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय नेता बनने के लिए हिंदी में भाषण दिया? और क्या उन्होंने विकास पर एक भी बात की? मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “मैंने कहा था कि अगर उद्धव विकास पर एक शब्द बोलेंगे तो मैं 1000 रुपए किसी को दूंगा। लेकिन मुझे यह पैसा बच गया।”

Maharashtra Politics

उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस

फडणवीस ने राहुल गांधी को बताया 'सीरियल लायर'

राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान, जिसमें उन्होंने भारत में लोकतंत्र और संविधान को लेकर चिंता जताई थी, उस पर फडणवीस ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संविधान पर विश्वास नहीं है। उनकी दादी ने आपातकाल लगाया था, जनता ने सब उलट दिया। कोई भी इस देश के लोकतंत्र को बदल नहीं सकता। फडणवीस ने उन्हें एक बार फिर “सीरियल लायर” की संज्ञा दी और कहा कि राहुल की सोच भारत की लोकतांत्रिक ताकत को समझ नहीं पाती।

महाराष्ट्र के विरार में दर्दनाक हादसा: चार मंजिला इमारत गिरी, तीन की मौत, 20 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता अभियान

राज्य में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध को लेकर मुख्यमंत्री फडणवीस ने साइबर अवेयरनेस अभियान की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के हर जिले में यह अभियान चलेगा, जिसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को डिजिटल फ्रॉड, फेक कॉल्स और ऑनलाइन स्कैम से बचाव की जानकारी दी जाएगी।

बांग्लादेशी घुसपैठ पर सख्त रुख

फडणवीस ने बांग्लादेशी घुसपैठ पर भी सख्त संदेश देते हुए कहा कि पिछले 9 महीने में 2000 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है और उन पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने दो टूक कहा कि जो आएगा, पकड़ा जाएगा और वापस भेजा जाएगा। घुसपैठ अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संजय कुमार ने डिलीट किया ट्वीट तो उठा राजनीतिक तूफान, महाराष्ट्र चुनाव में मतदाता संख्या के आंकड़े बनें विवादों का केंद्र

ठाकरे का तीखा पलटवार

उद्धव ठाकरे ने भी फडणवीस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा फ्री में चीजें देकर लोगों को 'पगार वाले वोटर' बना रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को "फ्रस्ट्रेटेड व्यक्ति" बताते हुए कहा कि जब कोई हताश हो जाता है, तो वह कुछ भी बोलता है। ठाकरे ने यह भी कहा कि भाजपा के पास अब जनता को दिखाने के लिए कोई ठोस विकास कार्य नहीं बचा, इसलिए वे विरोधियों के भाषणों पर तंज कसते हैं।

Location : 
  • Maharashtra

Published : 
  • 3 October 2025, 4:04 PM IST