Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश से बुरा हाल, IMD ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और इसका असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है। इसके साथ ही बांधों और नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

Updated : 29 July 2025, 1:50 PM IST
google-preferred

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और इसका असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है। इसके साथ ही बांधों और नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है, वहीं निचली बस्तियों में पानी भरने के कारण कई परिवारों को राहत शिविरों में भेजा गया है।

राज्य के 20 से ज़्यादा ज़िलों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने राज्य के 20 से ज़्यादा ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले कुछ दिनों से राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में रुक-रुक कर और तेज़ बारिश जारी है। सोमवार रात राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई।

इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

राजधानी समेत कई इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ और जलभराव के हालात बन गए। मंगलवार को भी कई जगहों पर बारिश जारी रही। इसी तरह राज्य के कई हिस्सों में भी बारिश दर्ज की गई।

कई जगहों पर गेट भी खोलने पड़े

राज्य के ज़्यादातर बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है और पानी निकासी के लिए कई जगहों पर गेट भी खोलने पड़े हैं। राजधानी की बात करें तो यहाँ के बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ गया है, कोलार डैम समेत दूसरे बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है।

शिवपुरी में तो हालात ऐसे हैं कि सड़कें पानी से लबालब हैं और मगरमच्छ भी सड़कों पर घूमते नज़र आ रहे हैं। कई इलाकों में भारी बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया है। प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में पहुँचाया गया है।

कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि एक कम दबाव का क्षेत्र बना है और एक ट्रफ रेखा गुज़री है। इसके चलते प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, टीकमगढ़ आदि में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर आदि जगहों पर भी भारी बारिश संभव है।

Operation Sindoor: राहुल गांधी ने पुंछ हमले में अनाथ हुए 22 बच्चों को गोद लिया, पढ़ाई का उठाएंगे खर्च

 

Location : 
  • MP News

Published : 
  • 29 July 2025, 1:50 PM IST